मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन फॉर्म , manohar jyoti yojana , solar inverter charger scheme, मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन
आजादी के इतने सालों बाद भी भारत में ऐसे बहुत से राज्य हैं जिनके कई गांव आज भी ऐसे हैं जहां पर बिजली नहीं पहुंच पाई है हरियाणा भी उन राज्यों में से एक है| इस समस्या को ध्यान रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन फॉर्म की शुरुआत की है | monaohar jyoti yojana में सरकार सोलर पैनल आधारित विद्युत योजना की शुरुआत की है|
मनोहर ज्योति योजना क्या है? मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? मनोहर सोलर पैनल योजना हरियाणा से संबंधित सारी जानकारी आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे यदि आप भी इस योजना का लाभ देना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें
Manohar jyoti yojana in hindi
किसी भी देश के विकास में बिजली पानी और सड़क महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिसमें बिजली को अति महत्वपूर्ण है सारे उद्योग धंधे बिजली पर ही आश्रित होते हैं |कोई भी देश कितना संपन्न है वहां पर उपलब्ध संसाधन से ही पता चलता है |
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया है जिस व्यक्ति को ₹15000 की सब्सिडी दी जाएगी ताकि व्यक्ति सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली ना होने की दशा में अपने घर में बल्ब और पंखा चला सके|
मनोहर ज्योति होम लाइटिंग सिस्टम की मुख्य बातें
योजना का नाम | Solar Inverter Charger Scheme |
राज्य | हरियाणा |
लाभार्थी | हरियाणा के मूल निवासी |
मिलने वाली सामग्री | 150w सोलर पैनल, 80ah लिथियम बैटरी,3 led ,1 सीलिंग फैन |
Soler par subsidy scheme | ₹15000 /- |
ऑफिशियल साइट | क्लिक करें |
हरयाणा परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए क्लिक करें
मनोहर ज्योति योजना क्या है
मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी के रूप में ₹15000 दिए जाएंगे और व्यक्ति द्वारा ₹7500 का योगदान होगा | इस प्रकार कुल ₹22500 द्वारा एक सोलर पैनल स्थापित होगा जिससे 80h की बैटरी द्वारा सोलर पैनल के माध्यम से ऊर्जा उत्पन्न होगी| इस प्रकार पात्र तीन बल्ब और एक पंखा चला सकता है|
हरियाणा सरकार ने इसके अलावा किसानों के लिए सोलर पंप की भी योजना शुरू की है ऐसे किसान जो बिजली की उपलब्धता न होने के कारण अपनी खेती नहीं कर पाते हैं वह इस योजना का लाभ लेकर सोलर पंप की स्थापना करके अपने खेतों की सिंचाई आसानी से कर सकते हैं |
मनोहर ज्योति योजना हरयाणा में ऐसे गरीब किसान जहां पर बिजली नहीं है या फिर ज्यादा कटौती होती है वह लोग इस योजना मैं आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
Manohar jyoti yojana in haryana के उद्देश्य
- हर परिवार की बिजली की समस्या को ख़त्म करना
- सोलर सिस्टम के जरिये उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना
- बिजली के बिल को कम करना
- सौर उर्जा को बढ़ावा देना
- नागरिकों की आय में वृद्धि करना
- मनोहर ज्योति के अंतर्गत solar home system
- सोलर ,बायो गैस जैसे अक्षय उर्जा को बढ़ावा देना
Benefits of Haryana Manohar jyoti yojana
- सरकार द्वारा इस योजना पर ₹15000 सब्सिडी दी जाएगी
- हरियाणा मनोहर ज्योति योजना से ऐसे परिवार की बलवर पंखा चला सकते हैं जहां पर बिजली नहीं पहुंच पाई है
- मनोहर ज्योति स्कीम से और 80एच की बैटरी 150 वाट का सोलर पैनल मिलेगा जिससे तीन एलइडी बल्ब और एक सीलिंग फैन चल सकेगा
- इसके साथ ही मोबाइल चार्जिंग का भी ऑप्शन उपलब्ध होगा
- एक सोलर पैनल लगवाने पर लगभग ₹22500 का खर्च आएगा जिसमें 7500 रुपए लाभार्थी द्वारा लगाए जाएंगे
- अनु०जाति, अनु०जनजाति को प्राथमिकता दी जाएगी
- ऐसे परिवार जिनमें पढ़ने वाले बच्चे हैं उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी
- यदि आपके पास पहले से ही बिजली का मीटर कनेक्शन है तो भी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं
- हरयाणा श्रमिक कन्या अनुदान फॉर्म भरें
मनोहर ज्योति योजना की पात्रता
मनोहर ज्योति योजना में आवेदन करने की पात्रता निम्न है –
- आवेदक हरयाणा का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदक किसान होने पर उसे प्राथमिकता दी जाएगी
- हरियाणा में निवास करने वाले सभी निवासी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज
मनोहर ज्योति स्कीम में आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं
- बैंक खाता नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र ( अनु 0 जाति जी दशा में )
- मोबाइल नंबर
- परिवार का राशन कार्ड
सरल हरयाणा सोलर ऑनलाइन अप्लाई
हरयाणा सोलर सब्सिडी में आवेदन करने के लिए यह करें
- सरल हरियाणा पोर्टल पर जाएं
- फिर दाएं तरफ नीचे New User/Register Here पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा
- जिसमें अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और अपना राज्य का चुनाव करते हुए कैप्चा कोड डालें और Validate पर क्लिक करें
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा
- अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें
- फिर Apply For Services टैब पर क्लिक करें यहां View all Available Services पर क्लिक करें
- सर्च बॉक्स में सोलर इनवर्टर टाइप करें
- फिर एप्लीकेशन फॉर सोलर इनवर्टर चार्जर पर क्लिक करके अपना फार्म भरें और सबमिट कर दे
Helpline number
यदि आपको आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
0172- 3968400
आप ईमेल भी कर सकते हैं ईमेल आईडी है
saral.haryana@gov.in
आप को मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसा लगा कमेंट कमेंट करके जरूर बताएं | अन्य किसी योजना के बारे में जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग graminyojana.com को देखते रहे |
हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें
Ladli samajik suraksha bhatta yojana Haryana