rail kaushal vikas yojana online form 2024

rail kaushal vikas yojana online form : बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए रेल कौशल विकास योजना भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण पहल है, युवाओं को रेलवे अप्रेंटिस के तहत ट्रेनिंग देगी , विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं को ट्रेनिग दिया जायेगा जिससे उनके कौशल के विकास के साथ उन्हें कुशल एवं सशक्त बनाया जा सके |

आज बहुत से पढ़े लिखे युवा बेरोजगार है उनको कोई काम नहीं मिल रहा है क्यूकि उनके पास कोई काम करने का अनुभव नहीं है और इसी समस्या का समाधान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से होगा 

सभी युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग के साथ प्रमाण पत्र भी मिलेगा एवं प्रतिमाह लगभग 8000 रूपए का stipend भी मिलेगा , तो आइये जानते है की आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं इसकी पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज क्या है

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJANA
RAIL KAUSHAL VIKAS YOJANA

रेल कौशल विकास योजना 2024: मुख्य बिंदु 

योजना रेल कौशल विकास योजना 
नोटिफिकेशनडाउनलोड 
आवेदन की तिथि 08-05-2024
अंतिम तिथि 21-05-2024
आयु 18-35 वर्ष 
योग्यता हाईस्कूल पास 
ट्रेनिंग अवधि 100 घंटे या 3 सप्ताह 
Stipend 8000 रुपये 
ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट क्लिक करें 
ऑफिसियल साईट क्लिक करें 

जल जीवन मिशन में अपना नाम चेक करें

शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने का नया तरीका

फ्री सोलर चूल्हा योजना अप्लाई ऑनलाइन

रेल कौशल विकास योजना क्या है?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है ताकि युवाओं को उचित कौशल प्राप्त करने में मदद मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।

रेलवे युवाओ को एसी मैकेनिक बार बेंडिंग,मशीनिस्ट ,रिफ्रिजरेशन और तकनीशियन मेकेट्रोनिक्स,ट्रैक लेयिंग ,वेल्डिंग आदि की 100 घंटे की ट्रेनिंग देगी 

जिससे युवा ट्रेनिंग लेकर समबन्धित क्षेत्र में अपना कैरियर बना सके और अपना जीवन यापन कर सके, लगभग 50 हजार युवाओं को तट्रेनिंग देने का लक्ष्य है ट्रेनिंग के दौरान 8000 रूपए भी मिलेगा 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य  

रेल कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल की ट्रेनिंग देना है जिससे उनकी नौकरी से सम्बंधित योग्यता एवं कौशल बढ़ सके 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं को उन्नत और व्यावसायिक कौशल प्रदान करके उन्हें रोजगार में स्वावलंबी बनाना है

युवाओं को ट्रेनिग देना और उन्हें इस योग्य बनाना की वे अपने रूचि अनुसार क्षेत्र में कार्य करके अपने जीवन में उन्नति कर सके साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करना भी रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य है 

ऐसे कौशल जिनकी विभिन्न उद्योगों एवं क्षेत्रोँ में मांग है उनकी ट्रेनिंग देना जिससे युवाओं को अधिक स्वतंत्रता, स्थिरता, और समृद्धि के साथ अपना करियर चुनने का मौका मिल सके 

रेल कौशल विकास योजना के फायदे एवं विशेषताएं 

कौशल विकास योजना से क्या लाभ होता है एवं इसकी विशेषताएँ क्या है इसे हम निम्न बिन्दुओ से समझ सकते हैं –

  • रेल कौशल विकास योजना रेलवे सेक्टर में नौकरी के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के लिए ट्रेनिंग देती है 
  • यह योजना देश के राष्ट्रीय विकास में योगदान करती है, क्योंकि रेलवे सेक्टर में युवाओं का प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाता है
  • यह योजना युवाओं को तकनीकी ज्ञान और कौशल में वृद्धि करती है, जिससे उन्हें अपने करियर को मजबूत बनाने में मदद मिलती है
  • योजना के तहत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जैसे कि इंजीनियरिंग, वेल्डिंग , एसी आदि।
  • Rail Kaushal Vikas Yojana में 100 घंटे की ट्रेनिंग दि जाएगी 
  • लगभग 50000 से अधिक युवाओं को इस योजना के तहत ट्रेनिंग दि जाएगी 
  • ट्रेनिग के दौरान stipend भी दिया जायेगा 
  • रेल कौशल विकास योजना की ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र भी मिलेगा 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की पात्रता 

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए 
  • आवेदन कर्ता की आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए 
  • आवेदक हाई स्कूल की परीक्षा पास हो 

कौशल योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • हाई स्कूल की मार्कशीट 
  • ITI का प्रमाण पत्र ( यदि है )

Rail कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स है?

रेल कौशल विकास योजना में ट्रेनिंग के लिए ये कोर्स हैं –

  • AC Mechanic  
  • Bar Bending 
  • Basics of IT, S&T in Indian Railway   
  • Carpenter 
  • Communication Network & Surveillance System (CNSS)  
  • Computer Basics 
  • Concreting 
  • Electrical  
  • Electronics & Instrumentation  
  • Fitters   
  • Instrument Mechanic (Electrical & Electronic) 
  • Machinist  
  • Refrigeration & AC    
  • Technician Mechatronics    
  • Track laying  
  • Welding   

रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJANA पुरे भारत में संचालित की जा रही है एवं भारत भर से आवेदन भी आमंत्रित किये गए हैं रेल विकास योजना में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को वर्तमान में ट्रेनिंग देने के लिए 98 इंस्टीट्यूट हैं 

सभी 98 इंस्टीट्यूट में कितनी सीट है , कौन कौन से ट्रेड शामिल है आदि की जानकारी ऑफिसियल पोर्टल पर दि गयी है जिसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से देख सकते हैं 

RKVY TRAINING CENTER

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

रेल कौशल विकास योजना का फॉर्म भरने से पहले आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा , पंजीकरण करने के लिए ये तरीका अपनाएं –

  • अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ 

सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/ पर जाएँ 

  • SIGN UP पर क्लिक करें 

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें Don’t have an account? Signup पर क्लिक करें

  • SIGN UP FOR TRAINEES

जैसे ही आप SIGN UP पर क्लिक करेंगे आपके सामने फॉर्म आएगा जिसमें अपना नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , आधार नंबर , पासवर्ड डालें 

  • Sign Up

अब Sign Up पर क्लिक करें और आपका पंजीकरण हो जायेगा , इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर पंजीकरण नंबर आ जायेगा

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

  • सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ 
  • Sign in पर क्लिक करें और अपने यूजर आईडी पासवर्ड डाले 
  • Sign in करने के बाद apply पर क्लिक करें 
  • फिर notification no चुने , अपना राज्य चुने 
  • इसके बाद इंस्टीट्यूट चुनकर search पर क्लिक करें 
  • आपके सामने इंस्टीट्यूट , ट्रेड और ट्रेनिग का विवरण आ जायेगा 
  • फिर apply पर क्लिक करें 
  • इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा 

रेल कौशल विकास योजना ऑफलाइन आवेदन 

  • आधिकारिक साईट https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/  पर जाएँ 
  • होम पेज पर आवेदन करें पर क्लिक करें 
  • फिर निचे TO  APPLY OFFLINE पर क्लिक करें 
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और फॉर्म को अच्छी तरह से भरके सम्बंधित इंस्टीट्यूट में जमा करें
Affidavit FormatDownload
Medical Certificate ProformaDownload
Offline Application FormDownload

Rail kaushal vikas yojana FAQ

कौशल विकास योजना की लास्ट डेट क्या है?

रेल कौशल विकास योजना की लास्ट डेट 21-05-2024 है 

कौशल विकास योजना की सैलरी कितनी है?

कौशल विकास योजना में 8000 रु० का stipend मिलेगा 

Leave a Comment