छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण 2024 : padhai tuhar dwar

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण | पढ़ई  तुंहर द्वार योजना छत्तीसगढ़ | padhai tunhar dwar | पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं | Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal

padhai tuhar dwar

 कोरोना के कारण हुए lock-down से सबसे ज्यादा नुकसान  शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा है ।  बच्चों के शिक्षा पूरी तरह से  रुक गई है ।  जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की ।

बंद पड़े स्कूल कॉलेजों के कारण बच्चों की शिक्षा पर कोई प्रभाव न पड़े उनकी शिक्षा निरंतर रूप से चलती रहे जिसके लिए पढ़ई तुंहर दुआर योजना बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निशुल्क शिक्षा बच्चों को घर बैठे प्राप्त होगी ।  

पढ़ई तुंहर दुआर योजना  पोर्टल पर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?  शिक्षक अपना पंजीकरण कैसे करें ?  आदि की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको देने जा रहे हैं । padhai tunhar dwar योजना के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें |

अपडेट : पढई तुंहर दुआर 2.0 

लंबे समय तक स्कूल कॉलेज बंद रहने के उपरांत आखिरकार सभी स्कूल और कॉलेज  खुल रहे हैं ।  इस दौरान बच्चों की  मनः स्थिति एवं व्यवहार व्यवहार में हुए परिवर्तन उनकी  आदतों में हुए परिवर्तन  के कारण उनका पढ़ाई में मन नहीं लगेगा ।

 जिसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने पढई तुंहर दुआर 2.0 की शुरुआत की है इस दौरान स्कूल कॉलेजों में  शिक्षकों की गतिविधियां  तथा दायित्व बढ़ जाएंगे  जैसे –

  • उनके स्तर के अनुरूप भाषा, गणित विज्ञान सामाजिक अध्ययन में कम से कम गतिविधियां कराई जाए
  • पाठ्यक्रम  को पूरा करने के बजाए छोटे पाठ्यक्रम को पूरा करने की जिम्मेदारी
  • शिक्षा नवाचार  जैसे  सामूहिक सहभागिता एवं टेक्नोलॉजी को आगे भी जारी रखने की जिम्मेदारी
  •  प्रत्येक छात्र की वर्तमान स्थिति के बारे में जानते हुए उसे आगे कैसे बढ़ाया जाए इसकी जिम्मेदारी
  • इस पोर्टल पर उच्च शिक्षा से संबंधित विषयों को भी उपलब्ध करा दिया गया है
  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2022 : CG Kanyadan Vivah Yojana

पढ़ई तुंहर दुआर योजना क्या है?

कोरोना के चलते प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने पढ़ई तुंहर दुआर योजना पोर्टल को लांच किया |

इस पोर्टल के माध्यम से लाखों बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे  इस पोर्टल पर कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन सामग्री अपलोड की गई है जिसमें होमवर्क तथा  उनके द्वारा किए गए होमवर्क की रिजल्ट की व्यवस्थाएं  की गई हैं |

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण करने वाले छात्र अपने सभी विषयों जो आसानी से पढ़ सकते हैं | तथा जरूरी स्टडी मैटेरियल डाउनलोड भी कर सकते हैं ऑनलाइन क्लास के जरिए अपनी डाउट आसानी से क्लियर कर पाएंगे |

पढ़ाई तुंहर दुआर योजना :  एक नजर में

योजना का नामपढ़ई तुंहर दुआर योजना
  किसने शुरू कीमुख्यमंत्री भूपेश बघेल
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीछात्र  तथा शिक्षक
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल साइट http://cgschool.in/default.aspx

सीजी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई

 Padhai Tuhar Dwar Portal  पर छत्तीसगढ़ के कक्षा 1 से स्नातक तक के सभी छात्र  अपना ऑनलाइन पंजीकरण करके ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं |  इसके साथ ही पूरे भारत के किसी भी राज्य के हिंदी भाषी छात्र इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करके ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं |

अब तक छत्तीसगढ़ स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई पोर्टल से  कुल 5862585 विद्यार्थी तथा 218295 शिक्षक जुड़ चुके हैं । CG Online School Padhai पोर्टल  के माध्यम से आप कभी भी कहीं भी अपनी पढ़ाई कर सकते हैं घर बैठे भी अपनी शिक्षा को ऑनलाइन जारी रख सकते हैं |

 इस पोर्टल पर सभी विषयों से संबंधित ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करा दिए गए हैं साथ ही और भी नए नवाचार के साथ विषयों को जो  जा रहा है 

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं

  • Padhai tuhar duar पोर्टल पर क्लास 1 से  स्नातक तक के सभी विषयों की स्टडी मटेरियल उपलब्ध है |
  • इस पोर्टल को उपलब्ध सभी स्टडी मैटेरियल  निशुल्क है | 
  • पढ़ाई तुहार द्वार पोर्टल छत्तीसगढ़ पर स्टडी मैटेरियल पीडीएफ के साथ-साथ पूरी किताब डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है |
  • सभी छात्रों को कोई डाउट है तो ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग की भी सुविधा मिलती है
  • अभी हाल ही में इस पोर्टल पर शिक्षक स्थानांतरण से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है
  •  छुटे हुए पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो भी उपलब्ध है

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल  के लाभ

  • पढ़ाई  तुहार दुआर पोर्टल से सभी हिंदीभाषी छात्रों को लाभ होगा
  •  देश के किसी भी राज्य के हिंदी भाषी छात्र ईश्वर का लाभ ले सकते हैं
  •  इस पोर्टल से पीडीएफ के साथ-साथ आप पूरी किताब को भी डाउनलोड कर सकते हैं
  •  सीजी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई पोर्टल के जरिए आप कभी भी कहीं भी पढ़ाई कर सकते हैं
  •   इस पोर्टल पर मिलने वाली सारी सुविधाएं मुफ्त है 
  • SCERT द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लास तथा CGBSE बोर्ड के छात्र भी इसका लाभ ले सकते हैं 
  • पढ़ाई तोहार पोर्टल पर  होमवर्क के साथ साथ  उसे जांचने की भी व्यवस्था 
  • इस पोर्टल पर अब स्नातक तक के सभी विषयों से संबंधित स्टडी मटेरियल उपलब्ध करा दिया  गया है 

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल  हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड  छात्र का होना चाहिए
  • आवेदक छात्र का एक वैलिड ईमेल आईडी होना चाहिए 
  • छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण  के लिए मोबाइल नंबर
  • ऐड्रेस 

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण की विशेषताएं क्या है

  • इस पोर्टल पर देश के हर राज्य के हिंदी भाषी के छात्र चाहे वह स्कूल स्तर के  या महाविद्यालय स्तर के    सभी अपना पंजीकरण करके स्टडी मटेरियल प्राप्त कर सकते हैं
  • पोर्टल पर पीडीएफ के अलावा ऑनलाइन  क्लास भी चलेंगे
  • इंपोर्टेंट सब्जेक्ट के वीडियो के साथ पूरी किताब भी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं
  •  बिना क्लास गए घर बैठे नहीं आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं 
  • इस  पोर्टल पर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए  छात्र अपने क्वेश्चन शिक्षक से पूछ सकते हैं तथा शिक्षक भी उसका जवाब ऑनलाइन ही दे सके गा
  •  छात्र इस पोर्टल के माध्यम से मुफ्त में  अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकेगा 
  • छात्र बिना  दबाव के अपनी रूचि के अनुसार  किसी भी विषय को चुन सकता उसका अध्ययन कर सकता है |

cgschool.in विद्यार्थी पंजीयन कैसे करें

  • छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण करने के लिए ऑफिशियल साइट पर जाएं । आप यहां क्लिक करके हुए  ऑफिशियल साइट पर जा सकते है।
  • अब आपको  होम पेज पर विद्यार्थी पंजीयन का  टैब दिखेगा जिस पर क्लिक करें
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण
  • अपना स्तर  चुने  और अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें 
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण
  •  अपना नाम अपना जिला अपना राज्य आदि अपना  अपना पंजीकरण कर सकते हैं 
  • cgschool.in login करके आप इस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं | 

शिक्षक पंजीकरण कैसे करे  ?

  • विद्यार्थी पंजीयन की तरह शिक्षक  पंजीकरण के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर  जाएं
  •  होम पेज पर शिक्षक पंजीकरण पर करें
  •  स्कूल स्तर या महाविद्यालय स्तर का चुनाव करते हुए मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें
  •   अब आप के सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा 
  •  जिसमें अपना नाम ईमेल आईडी क्लास स्तर राज्य जिला पासवर्ड ओटीपी आदि को भरकर सबमिट करें

 इस प्रकार आपका शिक्षक  पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा

पढाई तुहार द्वार एप्प डाउनलोड

  • Padhai Tuhar Dwar app डाउनलोड करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं
  •  फिर सर्च बॉक्स में cgschool App टाइप करें
  • सबसे ऊपर ही आपको  नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (nic)  द्वारा निर्मित cgschool App दिख जाएगा
  • अब आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण

दोस्तों आशा करता हूं छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण से संबंधित जानकारी से आपको लाभ अवश्य मिलेगा यदि आपको कोई दिक्कत हो रही है या  आपका कोई सुझाव है तो हमें  कमेंट जरूर करें | 

ऑफिशियल साइटhttp://cgschool.in/default.aspx
होम पेज https://graminyojana.com/

Leave a Comment