online varasat status check : वरासत ऑनलाइन कैसे चेक करें?

online varasat status check : आए दिन यह देखने को मिलता है कि किसी का खसरा सही नहीं है तो किसी खतौनी सही नहीं है और लोग तहसील और कचहरी के चक्कर लगाते रहते हैं,  जिसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लांच कर दिया है |

 यदि आप भी वरासत के लिए ऑनलाइन कर चुके हैं और उसकी स्थिति देखना चाहते हैं तो vaad.up.nic varasat की वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं |

 इसलिए इसमें हम आपको स्टेप बाय स्टेप यह जानकारी देने जा रहे हैं कि वरासत ऑनलाइन कैसे चेक करें ,  यदि आप ने हाल ही में वरासत के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप varasat online up स्थिति  देख सकते हैं | 

UP Varasat online 

संपत्ति से संबंधित उत्तराधिकार परिवर्तन अथवा नामांतरण करने के लिए वरासत करना बहुत ही जरूरी होता है जो एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया साबित होती है जिसे जनमानस के लिए आसान बनाने के लिए सरकार ने वरासत ऑनलाइन पोर्टल  की शुरुआत की |

कोई भी व्यक्ति जिसे अपना नामांतरण कराना है वह online varasat  के लिए आवेदन कर सकता है और घर बैठे ही नामांतरण करा सकता है  इसके साथ ही आवेदन करने के पश्चात online varasat status check भी आसानी से कर सकता जिसकी प्रक्रिया आगे दी गई है

वरासत ऑनलाइन कैसे चेक करें? online varasat status check

ऑनलाइन वरासत देखने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके को अपनाएं 

  •  अब से पहले ऑनलाइन वरासत की ऑफिशियल साइट पर जाएं जिसे आप गूगल पर online varasat status check  डालकर सर्च कर सकते हैं  या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं |
  • जैसे ही आप होम पेज पर जाएंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिख जाएंगे जिसमें से आप वाद खोजें विधि के सेक्शन पर क्लिक करें
online varasat status check
  • अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे जिसमें से आप वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप अपना आवेदन संख्या डालें

  • ऑनलाइन आवेदन संख्या डालने के बाद प्रदर्शित करें बटन पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने UP Varasat online status आ जाएगी

RCCMS Helpline Number

ऑनलाइन वरासत करने अथवा स्थिति देखने से संबंधित यदि आपको कोई दिक्कत हो रही है तो आप नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल के जरिए भी आप अपनी समस्या को भेज  कर समाधान पा सकते हैं आप हमें भी कांटेक्ट कर सकते हैं हम भी आपके पूरी मदद करेंगे |

संपर्क सूत्र                                           91-522-2217145 , 91-7080100488

आरसीसीएमएस ईमेल आईडी                 rccms-up@gov.in

online varasat status check के बताए गए तरीके अपना करके आप वरासत की स्थिति देख सकते हैं ,  और पूरा विवरण प्राप्त कर सकते हैं यदि कोई समस्या हो रही है तो नजदीकी कार्यालय में जाएं अथवा अपने क्षेत्र के लेखपाल से संपर्क कर सकते हैं

online varasat status check FAQ  

वरासत कितने दिन में हो जाता है?

वरासत हेतु आवेदन करने के पश्चात अधिकतम 15 कार्य दिवस में वरासत की प्रक्रिया पूरी हो जाती है

वरासत कैसे होता है?

 ऑनलाइन वरासत अथवा नामांतरण करने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होता है और संबंधित दस्तावेज को अपने एरिया के लेखपाल के पास प्रस्तुत करना होता है

(updated) ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची उत्तर प्रदेश कैसे देखें 2023

रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म up 2023

Uttar Pradesh Scholarship Yojana : उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2023

RTE UP Admission 2023-24 Online  

Leave a Comment