विवाह शगुन योजना हरियाणा फॉर्म पीडीएफ: हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप लोग उम्मीद है अच्छे होंगें आज के लेख में एक और नई योजना विवाह शगुन योजना हरियाणा बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे इस योजना के अनुसार हरियाणा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब परिवार की बेटियों को शादी में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है I
Shagun Yojana के तहत सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों को उनकी विवाह के लिए 51000 रु० की आर्थिक सहायता देती थी जिसे अब बढ़ा कर 71000 रु० कर दिया है I इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तथा दहेज़ प्रथा जैसे कुरूतियों को समाप्त करना है I
यह योजना बालिकाओं को सम्मान देने और यह सुनिश्चित करने के लिए कार्यान्वित की जा रही है कि हरियाणा राज्य कि गरीब परिवारों की लड़कियों और विधवाओं/निराश्रित महिलाओं की बेटियों, खिलाड़ी महिलाओं और अनाथ लड़कियों की शादी शालीनता से हो और इनकी सदी में किसी प्रकार की कोई आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े । इस योजना के तहत केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे हैं ।
तो यदि आप हरियाणा राज्य से है और आपके घर भी बेटी है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है तो आज हम इसी योजना पर विस्तार से चर्चा करेगें और आपको बताएँगे की आप भी इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है I
मुख्यमंत्री शादी शगुन योजना क्या है?
मुख्यमंत्री विवाह सगुन योजना हरियाणा सरकार के द्वारा लायी गयी एक सरकारी योजना है इस योजना का उद्देश्य राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को उनकी बेटी के शादी के लिए आर्थिक रूप मदद करना जिससे उस परिवार की बेटिओं की शादी में किसी भी प्रकार का आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े I
Shagun Yojana के तहत बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 51000 रुपये से बढ़ाकर 71000 की धनराशि प्रदान की जाएगी I ये धनराशि दो किस्तों में सीधे आवेदक के कहते में DBT माध्यम से प्रदान की जाएगी I
योजना का नाम | मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना |
लाभार्थी | राज्य के गरीब परिवार की बेटियां |
योजना का उद्देश्य | राज्य के गरीव परिवार की बेटियों की विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
योजना के आवेदन की प्रक्रिया | केवल ऑनलाइन माध्यम से |
सम्बंधित विभाग | अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय |
धनराशि | 71000 रु० |
योजना की आधिकारिक वेवसाइट | https://haryanascbc.gov.in/ |
आवेदन के लिए वेवसाइट | https://shaadi.edisha.gov.in/ |
सरकारी हेल्प लाइन नम्बर | 0172 -2561250 |
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा का उद्देश्य
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जो राज्य की गरीब तथा आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करना है इस योजना का उद्देश्य निम्नलिखित बिन्दुओं से समझा जा सकता है I
- इस योजना के अनुसार गरीब परिवार के बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना I
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब बेटियों के शादी विवाह का खर्चा उठाना है I
- Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana के द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों शादी में मदद करना सरकार का कार्य बन गया है I
- बेटियों के अधिकारों को गावं और समाज में उचित स्थान प्रदान करना I
- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना से बेटियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से ससक्त बनाना जिससे वे किसी पर निर्भर न रहें I
- Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana महिलाओं और बेटियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है इससे बेटियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है I
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana के लाभ और विशेषताएं क्या है ?
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा राज्य की बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है I इस योजना के द्वारा दिया जाने वाला लाभ और इसकी विशेषताएं निम्नलिखित है I
- Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana से लाभार्थी परिवार को 51000 रुपये की आर्थिक सहायता हरियाणा सरकार द्वारा दिया जायेगा I
- इस योजना से बेटियों के अधिकारों को बढ़ावा मिलेगा I
- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के द्वारा दिया गया धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे DBT के माध्यम से भेजा जायेगा I
- इस योजना से लाभार्थी के परिवार की बेटी 18 से 25 के उम्र मेही इस योजना का लाभ ले लेगी I
- Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana का लाभ ऑनलाइन या ऑफ़ लाईन आवेदन करके प्राप्त किया जा सकता है I
- गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को तथा उनकी बेटिओं को इससे आर्थिक सहायता मिलेगी I
- गरीब परिवार की बेतिओं की शादी के लिए खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी I
- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख से कम होने चाहिए I
- इस योजना से बेटी की शादी के लिए जारी की जाने वाली धनराशि प्रथम क़िस्त 25000 रुपये शादी से 6 माह पहले तथा दूसरी क़िस्त 26000 रूपये शादी से 3 महीने पहले जरी कर दी जाएगी I
हरियाणा में विवाह शगुन योजना के लिए कौन पात्र है?
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेंने के लिए आपको निम्नलिखित मानदंडों को पूरा होना आवश्यक है तभी आप पात्र होंगे I
- यदि आप Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana हरियाणा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको हरियाणा का निवासी होना आवश्यक है I
- आपके परिवार की सालाना आय 1.80 से कम होना चाहिए I
- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए बेटी की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए I
- आवेदक के निवाशी होने का वैद्द प्रमाण पत्र होने चाहिए I
हरियाणा में विवाह प्रमाण पत्र के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता है?
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरुरी है तभी आप इसका आवेदन कर पाएंगे I
- आधार कार्ड (लड़की और लड़के दोनों का ) I
- सादी के दिनांक के लिए शादी कार्ड I
- शादी के दिन (लड़की और लड़के दोनों का ) साथ का फोटोग्राफ I
- लड़की के माता या पिता का खाता विवरण IFSC कोड के साथ I
- आय और जाति प्रमाण पात्र जो हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया गया हो I
- पते के प्रमाण के लिए निवास या और कोई दस्तावेज I
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत कितनी राशि दी जाती है?
आवेदक का प्रकार | शगुन की राशि |
विधवा/तलाकशुदा/अनाथ एवं निराश्रित बच्चे | 51000 रु० |
अनु०जाति/अनु०जनजाति | 71000 रु० |
महिला खिलाड़ी | 31000 रु० |
पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग | 31000 रु० |
नवविवाहित लड़का लड़की दोनों दिव्यांग | 51000 रु० |
पति या पत्नी दिव्यांग | 31000 रु० |
विवाह शगुन योजना हरियाणा फॉर्म पीडीएफ कैसे भरें ?
हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लाभ के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफ़लाईन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है सबसे पहले हम ऑनलाइन आवेदन के बारे में स्टेप by स्टेप बताएँगे I
ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना की ऑफिसियल वेब साईट https://shaadi.edisha.gov.in/ पर जाना होगा I
- वहां पर Account वाले आप्शन पर क्लीक करने के बाद Register वाले लिंक https://shaadi.edisha.gov.in/account/register पर क्लीक करना होगा I
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें User Name, Email ID, Mobile नंबर डालने के बाद नया पासवर्ड बनाना पड़ेगा इसके बाद Register वाले लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा I
- अब आप अपने User Name और Password के द्वारा लॉग इन करेंगे I
- लॉग इन करने के बाद Marriage Registration फॉर्म खुलेगा इसमें सारे जानकारी को सही सही भरें I
- फॉर्म सही सही भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें I
- इसके बाद शादी Marriage Registration Fee जो की एक रुपये है पेमेंट करें I
- ये सारा डिटेल भरने के बाद मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का आवेदन पूरा होगा I
ऑफलाइन आवेदन
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana के लाभ के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफ़ लाईन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है अब हम ऑफ़ लाईन आवेदन के बारे में स्टेप by स्टेप बताएँगे I
- इस योजना के ऑफ़ लाईन आवेदन की प्रक्रिया के लिए अपने सम्बंधित नजदीक स्थानीय सरकारी कार्यालय पर जाएँ I
- वहां से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का फॉर्म कार्यालय कर्मचारी से प्राप्त करें I
- उस फोम को वहीँ पर सभी जानकारी को भरें I
- फार्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज का फोटो कॉपी सलग्न करें I
- आवेदन फार्म और दस्तावेज को सलग्न करके उसी सम्बंधित कार्यालय में जमा करके रसीद प्राप्त करलें I
विवाह शगुन योजना हरियाणा फॉर्म पीडीएफ भरके आप शगुन योजना हरयाणा का लाभ आसानी से ले सकते हैं | shagun yojana haryana सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है आज इसका लाभ लाखों लोगों को मिल रहा है आप जल्दी से आवेदन करें और शगुन योजना का लाभ लेकर अपनी आर्थिक समस्या का समाधान पाए |
हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है और इसे कैसे बनवाएं
चुटकी में आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें Haryana
meri fasal mera byora registration kaise check kare
haryana happy card yojana online apply online