tatkal passport kaise banaye : अचानक से यदि आपको कहीं विदेश जाना है चाहे वह ऑफिस के काम से हो या कहीं घूमना चाहते है या कोई निजी काम से ही बाहर जाना है तो आपको पासपोर्ट की आवश्यकता होगी और आपको पता चलता है की मेरे पास तो पासपोर्ट है ही नहीं
ऐसे में आप परेशान हो जायेंगे लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है आज हम इसी परेशानी का हल लेकर आये हैं आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप emergency passort कैसे बना सकते हैं इस पोस्ट के पढ़कर आप urgent passport आसानी से बना लेंगे | आइए अब जानते है की tatkal passport kaise banaye , तत्काल पासपोर्ट के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? आदि के बारे में पूरी जानकारी
तत्काल पासपोर्ट क्या होता है
कभी कभी ऐसी स्थिति आ जाती है की आपको अपने देश के बाहर कहीं दुसरे देश की यात्रा करनी पड़ेगी ऐसे में आपके पास पासपोर्ट नहीं होने पर आप विदेश नहीं जा पाएंगे और आप उस स्थिति में परेशान होंगे
ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति के लिए सरकार ने पासपोर्ट सेवा के तहत तत्काल पासपोर्ट बनाने की व्यवस्था की है जिसमें आप आवेदन करते है तो आपको एक सप्ताह के अन्दर अन्दर सभी दस्तावेजों को varify करके कम समय में तत्काल पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है
तत्काल पासपोर्ट बनाने का उद्देश्य
भारत एक बड़ा देश हैजहाँ विशाल जनसँख्या निवास करती है और जो अपने काम के सिलसिले से अन्य देशों में भी जाते रहते हैं | कभी कभी आम नागरिकों को किसी काम के लिए विदेश जाना होता है और वे इससे पहले विदेश की यात्रा नहीं किये है
यह उनकी पहली यात्रा है और उनके पास पासपोर्ट नहीं है ऐसे स्थिति में वे बहुत परेशान हो जाते है और ऑफिस के चक्कर लगाने लगाते हैं इसीलिए तत्काल पासपोर्ट की सुविधा शुरू हुई है, तत्काल पासपोर्ट सेवा का उद्देश्य इमरजेंसी में देश के नागरिकों को पासपोर्ट जारी करना है
तत्काल पासपोर्ट के लाभ
- तत्काल पासपोर्ट के लिए कम समय लगता है जिससे ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ता है
- पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एक बार जाना होता जहाँ दस्तावेज की जांच होती
- पुलिस वेरिफिकेशन के लिए कहीं नही जाना होता है
- थाने जाने की आवश्यकता नहीं है
- अलग से कोई दस्तावेज नहीं जमा करना होता है
तत्काल पासपोर्ट के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? tatkal passport documents
आप तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कर चुके हैं या करने वाले हैं तो आपको ये tatkal passport ke liye document रखना होगा
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक जिस पर हाल के लेनदेन प्रिंट होने चाहिए
- हाई स्कूल की मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
इन सभी दस्तावेजों की original रूप से आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र लेकर जाना होगा
तत्काल पासपोर्ट आवेदन करने से पहले करें ये जरुरी काम
- अपने मोबाइल में digilocker का application डाउनलोड कर लें
- Digilocker में अपने आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन कर लें
- फिर इसके बाद अपने आधार कार्ड को digilocker में डाउनलोड कर लें
- इसके साथ ही अपना pan card , ड्राइविंग लाइसेंस , हाई स्कूल की मार्कशीट भी डाउनलोड कर लें
- ये सभी दस्तावेज आवेदन करते समय आपके digilocker से वेरीफाई किये जायेंगे
तत्काल पासपोर्ट का प्राइस क्या है?
तत्काल पासपोर्ट के बनाने के लिए आपको कुल 3500 रुपये की फीस जमा करनी होगी , जिसमें 1500 रुपये पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय ही ऑनलाइन जमा करना होगा
वहीँ बाकी 2000 रुपये आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जब आप अपने Appointment booking की तारीख पर जायेंगे तब जमा करना होगा
जब आपका तत्काल पासपोर्ट के लिए दस्तावेज वेरीफाई हो जाएगा तभी 2000 रूपए जमा करना होगा अन्यथा नहीं
तत्काल पासपोर्ट कैसे बनाएं
तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया
अधिकारिक वेबसाइट
पासपोर्ट सेवा के अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ आप चाहें तो गूगल पर पासपोर्ट सेवा सर्च करके भी ऑफिसियल साईट पर जा सकते हैं
New User Registration
Passport seva के होमपेज पर आपको new user registration पर क्लिक करना है और मांगी गई सारी जानकारी भरें जैसे नाम , जन्म तिथि , ईमेल , यूजर आईडी , पासवर्ड आदि और रजिस्टर पर क्लिक करके लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाए
Existing User Login
लॉग इन आईडी बन जाने के बाद होमपेज पर जाएँ और Existing User Login पर क्लिक करें और अपना लॉग इन आईडी डालें और continue पर क्लिक करें और पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग इन करें
Passport Online Apply
लॉग इन करने के बाद आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन का के लिंक पर क्लिक करना होगा फिर तत्काल का विकल्प चुनकर पेज संख्या 36 या 60 को चुनना होगा और फॉर्म को अच्छी तरह से भरना होगा
tatkal passport fees payment
अंत में तत्काल पासपोर्ट का फीस जमा करना होगा जो ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन के समय मात्र 1500 रुपये जमा करना होगा फिर एक डेट बुक करने होगा उस तारीख पर जाकर दस्तावेज की जांचा करानी होगी और सब कुछ सही होने पर आपका पासपोर्ट जारी कर दिया जायेगा
इस प्रकिया के जरिये आप अपना पासपोर्ट तत्काल में बना सकते हैं और आपको कोई दिक्कत नहीं होगी आप विदेश जा सकते हैं आपको अपना ट्रिप रद्द करने की जरुरत नहीं होगी
Tatkal Passport Kaise Banaye FAQ
तत्काल पासपोर्ट कितने दिन में मिल जाता है?
तत्काल पासपोर्ट दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद एक सप्ताह के अन्दर मिल जाता है
क्या हम तत्काल आधार पर पासपोर्ट बना सकते हैं?
जी हाँ , पासपोर्ट के लिए तत्काल आधार पर आवेदक कर सकते हैं
क्या तत्काल पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है?
जी लेकिन ऑनलाइन ही घर पे पुलिस वाले नहीं जाते है
तत्काल के माध्यम से पासपोर्ट प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
आपके घर डाक से 7 दिनों में पासपोर्ट मिल जायेगा
आधार कार्ड सुधार फॉर्म ऑनलाइन : aadhar card sanshodhan form
यूको बैंक में खाता कैसे खोलें: आसान और सुरक्षित तरीका
घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन 5 मिनट में
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले 2 मिनट में vehicle registration detail
सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें? सभी बेटियों को मिलेंगे इतने रुपये