mgnrega free cycle yojana form : वर्तमान केंद्र सरकार ने गरीब मजदूरो के लिए मुफ्त साइकिल देने के लिए फ्री साइकिल योजना की घोषणा की है , जो श्रमिक दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और अपने काम पर जाने के लिए पैदल जाते है उनके लिए नरेगा फ्री साईकल मिलेगा
यहाँ हम आपको बताएँगे की आप सरकार की free cycle yojana का लाभ कैसे ले सकते हैं , फ्री साइकिल की योजना क्या है , फ्री साइकिल हेतु पात्रता क्या है , एवं nrega ccle yojana के लिए का करना होगा
आप इसके जरिए आसानी से फ्री साइकिल नरेगा योजना का लाभ ले सकते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें एवं साझा करें
Mnrega Cycle Yojana क्या है
केंद्र सरकार की इस योजना में नरेगा मजदूरों को मुफ्त साइकिल देने की एक नेक पहल है , आज भी बहुत सारे ऐसे मजदुर हैं जो अपने काम की जगह पर पैदल जाते हैं क्यूंकि उनके पास साइकिल खरीदने तक के पैसे नहीं है
ऐसे सभी गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर को साइकिल उपलब्ध कराने के लिए सरकार उन्हें अनुदान राशि प्रदान करेगी ताकि वे साइकिल खरीद सके एवं अपने कार्यस्थल पर आसानी से पहुँच सकें
सभी नरेगा मजदूर एवं पंजीकृत श्रमिक mgnrega free cycle yojana form भरके अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं और अपने लिए साइकिल खरीद सकते हैं
मनरेगा फ्री साइकिल योजना का लाभ
नरेगा फ्री साइकिल योजना का मजदूरों को ये लाभ होगा
- आवागमन में सुविधा होगी जिससे वे आसानी से अपने कार्यस्थल पर समय से पहुंचेंगे
- लगभग 4 लाख मजदूरों को मुफ्त साइकिल का अनुदान मिलेगा
- मजदूर भाई अब पहले से अधिक दिन का कार्य कर सकते है
- मजदूर भाई दूरस्थ कार्यस्थल पर भी काम कर सकते हैं जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी
- उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा
- सरकार द्वारा 4000 रु० तक ई अनुदान राशि दि जाएगी जो साइकिल के लिए सब्सिडी के तौर पर होगी
फ्री मनरेगा साईकल योजना की पात्रता
साइकिल अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए ये पात्रता होनी चाहिए
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
- आवेदक नरेगा का पंजीकृत मजदूर होना चाहिए
- आवेदक पिछले 6 माह अन्दर किसी कार्य में एक्टिव मजदूर रहा है
- आवेदक के पास 90 दिन तक कार्य किया हुवा जोबकार्ड होना चाहिए
- जॉब कार्ड या लेबर कार्ड होना चाहिए
- आवेदन कर्ता भारत का मूलनिवासी हो
MGNREGA मुफ्त साइकिल योजना फॉर्म हेतु दस्तावेज
mgnrega free cycle yojana form भरने से पहले मजदूर भाइयों के पास ये दस्तावेज होने चाहिए
- आवेदक मजदूर भाई का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- पहचान पत्र या वोटर आईडी कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- पंजीकृत labour card
- आवेदक का बैंक पासबुक
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- एक फोटो पासपोर्ट साइज
mgnrega free cycle yojana form apply online
अभी तक द्वारा mgnrega free cycle yojana form भरने के लिए कोई भी अधिकारिक पोर्टल लांच नहीं किया गया , सरकार द्वारा केवल इसका ब्यौरा इकठ्ठा किया जा रहा है
जैसे इसके विषय में कोई अधिकारिक पोर्टल की घोषणा सरकार द्वारा की जाएगी आपको इस पोस्ट के जरिये अपडेट कर दिया जाएगा
आप हमारे ब्लॉग पर ऐसे ही कई सारी योजनाएँ लिस्टेड हैं जिनके बारे में आप विस्तार से जानकारी प्राप्त करके योजनाओ का लाभ ले सकते हैं |
free solar chulha yojana apply online
Lakhpati didi yojana online apply