बिहार राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई योजना मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना को मुख्य रूप से बिहार राज्य के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए शुरू किया गया है।इस योजना को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनाया जा रहा है। इस योजना को मुख्य रूप से बिहार राज्य के बालक बालिकाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था।
आज आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है? इस योजना को कब और किसके द्वारा शुरू किया गया? इस योजना के लिए पात्रता, इस योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज और इस योजना में आवेदन कैसे करें? इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक से चर्चा करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, भारत सरकार राज्य सरकार मिलकर समय-समय पर छात्र छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि, छात्रवृत्ति इत्यादि जैसी योजनाओं को लेकर आती रहती है। ऐसे में बिहार राज्य की राज्य सरकार ने अपने राज्य के छात्र छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि की सुविधा राज्य के छात्रों को दे रही है। इस सहायता राशि को छात्र-छात्राओं को शिक्षा पर जोर देने के लिए दी जा रही है।
अक्सर हमें ऐसा देखने और सुनने को मिलता है, कि ज्यादातर छात्र अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपना स्कूल या कॉलेज छोड़ देते हैं और अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं। मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2022 के अंतर्गत राज्य के ऐसे ही छात्र-छात्राओं को इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्य माना गया है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए बिहार राज्य सरकार ने इस योजना की एक नई ऑफिशल वेबसाइट जारी की है, जिसके माध्यम से आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे। मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना से जुड़ी जानकारी को राज्य सरकार ने इसी वेबसाइट के माध्यम से लांच किया था और इस योजना की घोषणा भी इसी ऑफिशियल वेबसाइट पर की गई थी।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना List
यदि आप इस योजना में आवेदन कर चुके हैं और आप इस योजना की लिस्ट चेक करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रियाओं का बड़े ही ध्यान पूर्वक से पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।
- आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है, आप इस लिंक से डायरेक्ट इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।
- आप जैसे ही इस वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाता है।
- अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें का ऑप्शन दिखाई देता है।
- आपको साधारणतया इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आगे की प्रक्रिया के और अग्रसर हो जाना है।
- अब आपको District Wise Total Summary List का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना विद्यालय चुनना है।
- अब आपको व्यू के बटन पर क्लिक कर देना है।
- आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने आपकी कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर लिस्ट आ जाती है।
- आप यहां से आपने नाम क्वेश्चंस कर सकते हैं और अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना 2021
बिंदु | जानकारी |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना |
योजना की शुरुआत | वर्ष 2019 से अब तक |
योजना की घोषणा | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार |
योजना का विभाग | ई कल्याण विभाग बिहार |
योजना के लाभार्थी | दसवीं में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र छात्रा |
प्रोत्साहन राशि | प्रथम स्थान : 10,000द्वितीय स्थान : 8000 |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन राशि का उद्देश्य क्या है
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, सरकार विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए अथक प्रयास कर रही है, जिसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा देना है। बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होती है, परंतु वे पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छे होते हैं और वे स्कूल छोड़ देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे बच्चों के लिए ही इस योजना (मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन राशि योजना) का शुभारंभ किया है। सरकार का इस योजना को शुरू करने का यही उद्देश्य है, कि वह गरीब बच्चे जो पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छी होते हैं, परंतु आर्थिक कारण शिक्षा से मुंह मोड़ लेते हैं, उन्हें कुछ सहायता राशि प्रदान करके पढ़ाई लिखाई के तरफ अग्रसर करना।
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन करें | मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना |
बिहार फसल बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन करें | प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना |
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना मैं आवेदन करने के लिए पात्रता मापदंड क्या है 2021
यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं ,तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण पात्रताओं का होना अति आवश्यक है। यह पात्रता मापदंड नीचे निम्नलिखित प्रकार से दर्शाए गए हैं।
- आवेदक को बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक छात्र छात्रा के परिवार की वार्षिक आय ₹1.5 लाख से कम होनी चाहिए।
- यदि परिवार की वार्षिक आय अधिक है, तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाला छात्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग का होना चाहिए।
- द्वितीय स्थान प्राप्त कर के पास होने वाले छात्र के पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए, तभी वे इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।
- इस योजना में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को पात्र माना जाएगा।
- इस योजना में पात्र वही माने जाएंगे, जो छात्र छात्रा अविवाहित होंगे।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आवश्यक तत्वों के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेजों का होना भी अति आवश्यक है, यह दस्तावेज नीचे निम्नलिखित प्रकार से दर्शाए गए हैं;
- आवेदक छात्र या छात्रा का दसवीं कक्षा का रिजल्ट
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक के संपूर्ण परिवार का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- बीपीएल राशन कार्ड
- आवेदक का 1 या 2 पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
यदि आप मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको दो चरणों का पालन करना होगा, क्योंकि इस योजना की आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होती है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।
Step 1.
- इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- जैसे ही होम पेज ओपन होगा आपको बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लिंक दिख जाएगा
- अब आपको अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज देखने को मिलेगा। इस पेज पर आपको दाएं साइड में ऊपर दिखाई दे रहे हैं, दूसरे ऑप्शन (verify name and account details) पर क्लिक कर देना होगा।
- रिसेप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- आपको यहां पर अपना डिस्टिक और कॉलेज सिलेक्ट करना होगा। इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको व्यू के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपके सामने उन छात्र-छात्राओं के नाम पर आ जाएंगे, जोकि विगत वर्ष फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं।
Step 2
- दूसरे चरण में आपको यह करना होगा कि आपने जितने पेज ओपन किए थे, उसमें से दूसरे वाले पेज पर चले जाना है।
- आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको click to apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों (क्लास 10th रजिस्ट्रेशन संख्या, डेट ऑफ बर्थ, 10th क्लास में प्राप्त संख्या) को बड़े ही ध्यान पूर्वक से भरना है।
- इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको कैप्चा कोड इंटर करना होगा और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपको इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक नया पेज दिखाई देगा, यहां पर आपको बैंक डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एक और नया फॉर्म दिखाई देगा जहां पर आपको आपसे पूछे गए अन्य जानकारियों (माता का नाम, पिता का नाम, आपका नाम, रजिस्ट्रेशन संख्या, बैंक का अकाउंट नंबर, आधार कार्ड संख्या और आईएफएससी कोड) को बड़े ही ध्यान पूर्वक से भरना है।
- अब आपको सेव के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको एक ऑप्शन (go to home) दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको पुनः एक ऑप्शन finalize application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक और नया पेज खोलकर आएगा, आपको इस पेज पर पॉलिसी पढ़कर ट्रिक कर देना है।
- अब आपको अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं तो आप का रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना में हो जाता है।
बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन की स्थिति
बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की स्थिति देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें
- ऑफिशियल साइट पर बालक बालिका प्रोत्साहन लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें इंर्पोटेंट लिंक सेक्शन में जाएं
- फिर Click here to View Application Status पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सरस बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने आवेदन की स्थिति दीख जाएगी
प्रोत्साहन योजना में नाम और अकाउंट कैसे वेरीफाई करें
यदि आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो चुका है और आप उसकी स्थिति देखना चाहते हैं तो यह करें
- आधिकारिक साइट पर जाएं
- बालक बालिका प्रोत्साहन लिंक पर क्लिक करें
- अब इंपॉर्टेंट सेक्शन में Verify Name and Account Detail पर क्लिक करें
- अपने जिले तथा कॉलेज का चुनाव करते हुए भी बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने पूरी लिस्ट दिख जाएगी जिसमें आप अपना अकाउंट नंबर और नाम को चेक कर सकते हैं और कोई गलती होने पर सुधार करवा सकते हैं
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि आप हमारे द्वारा लिखा गया मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना अवश्य ही पसंद आया होगा। कृपया आप हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख को अवश्य शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल या फिर सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।