Ladli samajik suraksha bhatta yojana Haryana : हरियाणा सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान के तर्ज पर लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना की शुरुआत की | सामाजिक सुरक्षा योजना उन परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ जिन परिवारों में एक लड़की संतान के रूप में है |
ऐसे परिवार जिनमें एक बालिका संतान के रुप में है और उसके माता पिता की आयु 45 वर्ष से अधिक है तो ऐसे परिवारों को हरियाणा की सरकार में आर्थिक सहायता के रूप में मासिक पेंशन देने की शुरुआत की है|
कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया एक बहुत ही सराहनीय कदम हैं | यदि आप हरियाणा के निवासी हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं
इसलिए के माध्यम से हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं जैसे सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना क्या है, सामाजिक सुरक्षा की पात्रता क्या है और आप इसका लाभ किस प्रकार ले सकते हैं |
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आप लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता क्या है?
हरियाणा सरकार लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के माध्यम से उन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिनमें एक बच्चे के रूप में बालिका है एवं उसके माता पिता की आयु 45 वर्ष से अधिक है |
शुरुआत में samajik suraksha के अंतर्गत 300 रु की धनराशि प्रत्येक परिवार को सरकार द्वारा दिया गया , जिसमें समय समय पर बढ़ोतरी की गई | और वर्त्तमान में जिस परिवार में बच्चे के रूप में बालिका है ,ऐसे सभी परिवारों को राज्य सरकार द्वारा 2500 प्रति महीने पेंशन के रूप में माता-पिता के साथ वर्ष की आयु पूर्ण होने तक प्रदान करती है |
परिवार के दम्पत्ती की आयु 60 वर्ष होने के बाद इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा और उसके वे वृध्दावस्था पेंशन के पात्र हो जाएँगे |
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता मुख्यबिंदु
योजना का नाम | लाड़ली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना |
लाभार्थी | हरियाणा के निवासी |
सहायता राशि | 2500 रु |
पीडीऍफ़ फॉर्म | डाउनलोड |
ऑफिसियल साईट | https://socialjusticehry.gov.in/hi/ |
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता के लाभ
- लाडली योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनकी संतान के रूप में एक लड़की है
- लाभार्थी परिवार में एक व्यक्ति चाहे महिला या पुरुष जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक हैं इस योजना के जरिए 2500 रु० का आर्थिक लाभ ले सकते हैं
- Ladali स्कीम से लिंगानुपात में वृद्धि होगी
- सरकार द्वारा 15 वर्षों तक मासिक पेंशन के रुप में 2500 रु मिलेंगे
- एक दम्पत्ती की मृत्यु होने पर भी दुसरे दम्पत्ती को इस योजना का लाभ मिलता रहेगा
लाडली योजना फॉर्म हरयाणा की पात्रता
- आवेदक हरियाणा के स्थायी निवासी होने चाहिए
- लाडली सामाजिक सुरक्षा का लाभ एक लड़की होने पर ही मिलेगा
- माता या पिता की 45 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रु से अधिक नही होनी चाहिए
- पिता के जीवित न रहने की दशा में यह लाभ माता को दिया जाएगा
Ladli samajik suraksha bhatta yojana documents
- आवेदक का पहचान पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदन करने वाले परिवार का निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की छायाप्रति
- आधार कार्ड की छायाप्रति
- बीपीएल राशन कार्ड की छायाप्रति
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
लाडली योजना फॉर्म PDF Haryana
हरयाणा सरकार ने लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना का फॉर्म जारी कर दिया है यदि आप हरियाणा के निवासी हैं और योजना के सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं तो आप इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं |
लाडली योजना का फॉर्म आप डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Ladli samajik suraksha bhatta yojana application
- सबसे पहले दिए गए लिंक से लाडली योजना फॉर्म PDF आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे – आवेदक का नाम , आवेदक के माता पिता का नाम , जिले का नाम , गाँव का नाम , आधार नंबर आदि को भरें
- फॉर्म को सही प्रकार भरने के बाद सभी दस्तावेज की छायाप्रति सलग्न करे
- और अंत में अपने जिले के समाज कल्याण कार्यालय में जमा कर दे
- जैसे ही आप फॉर्म जमा करेंगे अधिकारी द्वारा दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा
- सत्यापन हो जाने के बाद सब कुछ सही पाए जाने पर आपको लाडली योजना का लाभ मिलने लगेगा
Ladli samajik suraksha bhatta yojana FAQ
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना कब शुरू हुई?
Ladli samajik suraksha yojana की शुरुआत 01 – 01 – 2006 को हुई थी
लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना में कितने पैसे मिलते हैं ?
इस योजना में 2500 रु प्रति महीने पेंशन के रूप में मिलती हैं
इसे भी पढ़ें
Aapki Beti Hamari Beti form Online apply 2023
हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें?
Haryana free laptop yojana online registration 2023