प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची उत्तर प्रदेश 2024 में घर मिलेगा या नहीं चेक करें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची उत्तर प्रदेश ,प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट,प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट,pmay list

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची उत्तर प्रदेश

सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट जारी कर दी है | यदि आपने भी आवेदन किया था और इसकी लिस्ट अभी तक नहीं देखा है , या इसके बारे आप नहीं जानते है तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े |

              इस पोस्ट में प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट की सभी पहलुओं  को विस्तार से जानेगे | आइये उससे पहले जानते है इस योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची उत्तर प्रदेश

    ऐसी योजना जिसके माध्यम से ग्रामीण इलाक़ो में निवास करने वाले निर्धन गरीब परिवारों को घर बनाने में आर्थिक सहायता प्रदान करना ताकि वे भी अपने घर के सपनों को पूरा कर  सकें |

         PRADHAN MANTRI GRAMIN AWAS YOJANA उन सभी परिवारों के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है या जो अपने घर बनाने का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं |

PMAY LIST की कुछ खास बातें

योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 
योजना की शुरुआतवर्ष 2015-16
योजना का उद्देश्यसबके लिए घर (HOUSING FOR ALL)
विभाग ग्रामीण विकास विभाग 
लाभार्थी का चयन SECC-2011 सूची 
OFFICIAL SITEhttp://www.pmagy.gov.in/
सबको मिलेगा पेंशन

 प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें?

     आपका नाम इस  लिस्ट में है या नहीं देखने के लिए निचे दिए गए चरण को अपनाये 

पंजीकरण संख्या होने पर 

  • सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाना होगा
  • होम पेज पर “STAKEHOLDER” पर क्लिक करने पर “IAY/PMAYG” Beneficiary पर क्लिक करना होगा |
  • नई स्क्रीन पर पंजीकरण संख्या डालने के बाद “submit’’ बटन पर क्लिक करते ही पूरी जानकारी आपके सामने होगी |

पंजीकरण संख्या नहीं होने पर 

  • “Advance search” पर क्लिक करें
  • अपने राज्य , जिले , ब्लाक , पंचायत का चुनाव करने के बाद “submit” पर क्लिक करें |

SECC-2011 की लिस्ट क्या है और इसमें अपना नाम कैसे देखे?

 सरकार द्वारा सर्वे से प्राप्त ऐसे विवरण की सूची है जिसमे निम्न वर्गीकरण मानक है –

  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जन जाति
  • निम्न आय वर्ग वाले परिवार
  • अल्पसंख्यक
  • मध्यम आय वर्ग 
  • कच्चे मकानों में रहने वाले 

SECC-2011 LIST देखने हेतु निचे दिए गए चरण अपनाये 

  •  आधिकारिक साइट पर जाये 
  • होम पेज पर “STAKEHOLDER” पर क्लिक करने पर “SECC Family member detail  पर क्लिक करना होगा |
  • राज्य को चुने फिर “submit” करें |

इसे भी पढ़े : श्रम योगी मानधन योजना

आवास योजना में मिलने वाली राशि 

   प्रधानमंत्री आवास की इस योंजना की लागत केंद्र तथा राज्य सरकारे 60:40 के अनुपात में मिल कर करती हैं 

पहाड़ी राज्यों में यह अनुपात बदल कर 90:10 हो जाता है |

   इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि 1.20 लाख (1 लाख 20 हजार ) पहाड़ी क्षेत्रो में यह राशि 130000/- (एक लाख तीस हजार) होती है |

PRADHANMANTRI GRAMIN AWAS योजना की पात्रता 

यदि आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो जाने क्या है इसकी पात्रता 

  • आवेदक आर्थिक रूप से गरीब होना चाहिए |
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने हेतु आवेदन कर्ता के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए ऐसा होने की दशा में वह इस योजना का पात्र नहीं होगा |
  • PM AWAS YOJANA का लाभ लेने वाले व्यक्ति को  पहले  किसी भी आवास योजना (चाहे राज्य की हो या केंद्र) का लाभ न मिला हो |
  • आवेदन कर्ता के पास BPL CARD होना चाहिए |
  • आवेदन कर्ता की वार्षिक आय 300000/- रु० से अधिक नहीं होनी चाहिए |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने से वंचित व्यक्ति जिसका नाम “secc-2011” की लिस्ट में है, सभी पात्रता रखता हो वह ऑनलाइन आवेदन कर  सकता है और उसे निम्न दस्तावेज़ की जरुरत पड़ेगी –

  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक (आधार कार्ड से लिंक)
  • आवेदक का पहचान पत्र (जैसे पैन कार्ड , वोटर आईडी, पासपोर्ट )
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • आय प्रमाण पत्र
  • यदि आवेदक अल्पसंख्यक है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन

इस योजना में आवेदन करने हेतु आप अपने ग्राम प्रधान या सचिव के पास आवेदन कर सकते है| फिर भी यदि कोई समस्या है तो आप अपने ब्लाक से प्राप्त यूजर आईडी के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए निचे बताये गए बिंदु को देखें –

  1. सबसे पहले प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) की ऑफिसिअल साइट पर जाये साइट पर जाने के लिए क्लिक करें
  • HOME PAGE खुलने के बाद Awassoft पर क्लिक करें जिसमे Data Entry पर क्लिक करें | 
  • ब्लाक से मिला  “user name” “password” डालकर लॉग इन करें |
  • इसके बाद प्रक्रिया चार चरण में जिसमे पहला ऑनलाइन आवेदन,  दूसरा  फोटो सत्यापन ,तीसरा स्वीकृति पत्र तथा अंतिम व् चौथा आर्डर शीट होगा 
  • इसमें पहले विकल्प ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और फॉर्म भरे|
  1. फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को जैसे बैंक खाता नंबर, मुखिया से सम्बंधित सभी विवरण को सही प्रकार से भरे|
  2. पूरी तरह से भरे गए फॉर्म को “submit” करने के बाद एक पंजीकरण संख्या मिलेगी जिसे अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले| 

इस प्रकार आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची उत्तर प्रदेश देख सकते हैं व इसका लाभ ले सकते हैं |

आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी  | यदि आपको कोई समस्या या सुझाव हो तो हमे कमेंट करें |

[सभी] प्रधानमंत्री योजना लिस्ट 2024: केंद्र सरकार की सभी योजनायें

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना में आवेदन कैसे करें 2024

लड़कियों के लिए सरकारी योजना लिस्ट 2024

अटल पेंशन योजना में अपना नाम कैसे देखें 2024

Leave a Comment