यूपी ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती up आवेदन कैसे करें?

ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 up, up panchayat mitra vacancy 2021 , पंचायत सहायक/अकाउंटेंट-कम-डाटा-एंट्री ऑपरेटर, gram panchayat up computer operator , ग्राम पंचायत सचिवालय

ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 up
gram panchayat sahayak

देश भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है यहां की 78% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है उत्तर प्रदेश में कुल 58189 ग्राम पंचायत है जो त्रिस्तरीय पंचायती राज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं | सबसे बड़ी विडंबना यह है कि अभी तक  ग्राम पंचायतें अपना कार्यालय नहीं बनवा सके |

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायतों का निर्माण युद्धस्तर पर करने का निर्णय लिया है और  उसमें ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर  नियुक्त करने का भी निर्णय निर्णय लिया है | सभी 58189 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत का वोटर ऑपरेटर भर्ती 2021 के जरिए कंप्यूटर सहायक की नियुक्ति की जा रही है | 

 यदि आप भी अपने ग्राम पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्य करना चाहते हैं  इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में आपको ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती से संबंधित सारी जानकारी पूरे विस्तार से बताएंगे |

ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 up 

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर की  भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है  सभी  58189 ग्राम पंचायतों में 3 महीने के अंदर कंप्यूटर सहायक नियुक्ति कर दी जाएगी |   यह नियुक्ति संविदा आधारित होगी

 24617 पंचायत भवन  निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जबकि 33577 ग्राम पंचायतों में पंचायत  भवन पहले से ही निर्मित है और उसमें कुछ मरम्मत तो मेंटेनेंस कार्य 3 महीने में पूरा हो जाएगा | कंप्यूटर सहायक को हर महीने ₹6000 का वेतन भी  मिलेगा | 

up panchayat mitra vacancy 2021

योजनापंचायत सहायक/अकाउंटेंट-कम-डाटा-एंट्री ऑपरेटर
राज्यउत्तर प्रदेश
घोषणा कर्तामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  ग्राम पंचायत की संख्या58189
  नियुक्ति की प्रक्रियाऑफलाइन
नियुक्ति की प्रकृतिसंविदा आधारित
आवेदन करने की तिथि2 अगस्त से 17 अगस्त तक 
Notificaton Downloadक्लिक करें 

पंचायत सहायक/अकाउंटेंट-कम-डाटा-एंट्री ऑपरेटर नियुक्ति के उद्देश्य

 उत्तर प्रदेश में लगभग 30 करोड़ लोग निवास करते हैं ,  इतनी अधिक जनसंख्या होने के कारण सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाता है,  जबकि सभी योजनाएं ग्राम पंचायतों के माध्यम से संचालित होती हैं |

 प्रदेश के 58189 ग्राम पंचायतों में 11008  ग्राम पंचायत सचिव / ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति हो सकी है जिनको   औसतन 7 से 10 गांव का कार्यभार सौंपा गया है |  ऐसी स्थिति में  हर समय गांव में इनकी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो पाती है और ग्राम सचिवालय का  नहीं हो पाता  | 

ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है कि एक पंचायत कर्मी प्रतिदिन उपस्थित हो जिस ग्राम सचिवालय का सफल कराने ना हो सके इसी क्रम में ग्राम पंचायत सहायक की नियुक्ति की जाएगी

 ग्राम पंचायत सचिवालय में उपलब्ध सुविधाएं 

उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण हो जाने से स्थानीय निवासियों को निम्न सुविधाओं का लाभ मिलेगा

  1. ग्राम पंचायत सचिवालय में जन सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी जिससे गांव के सभी निवासियों को  आय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, तथा मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित सभी कागजात आसानी से बनवाए जा सकते हैं |
  2.  जनसेवा केंद्रों पर बिजली बिल का भुगतान मोबाइल रिचार्ज php4 पानी के बिल का भुगतान आदि से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी |
  3.  ग्राम पंचायत में बीसी सखी की भी नियुक्ति होगी योजना  पहले से ही लागू है |   बीसी सखी की नियुक्ति के की नियुक्ति हो जाने पर गांव के  लोगों को अपने खाते से संबंधित लेन-देन नया खाता खुलवाना जैसे सभी काम ग्राम पंचायत पर ही उपलब्ध हो जाएंगे
  4.  इसके अलावा ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी एक बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी जिससे स्थानीय निवासी उन योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं
  5. ग्राम पंचायत में sadi anudan , विधवा पेंशन जैसे फॉर्म भरे जा सकते हैं |
  6.  ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम सचिव /  लेखपाल कि हफ्ते में कम से कम 1 दिन उपस्थिति  अनिवार्य करने पर भी विचार हो रहा है | 

ग्राम पंचायत सचिवालय में उपलब्ध जानकारी / दस्तावेज 

सभी ग्राम पंचायतों में दस्तावेज जानकारी की उपलब्धता अनिवार्य  है

  • बीपीएल परिवार की सूची
  •  विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र
  •  ग्राम पंचायत के विकास के लिए प्राप्त होने वाले आय का विवरण
  • जन्म मृत्यु पंजीकरण फार्म, 
  • परिवार रजिस्टर
  •  ग्राम सभा की बैठकों से संबंधित कार्यवाही रजिस्टर 
  • ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर  अपलोड होने वाली  कार योजना की प्रति
  •  सभी सूचनाओं को प्रदर्शित करने के लिए सूचना पट्ट या डिस्प्ले बोर्ड 

marriage certificate kaise banaye

gram panchayat up computer operator के कार्य 

  • पंचायत को प्रतिदिन खोलना होगा उसकी उपस्थिति अनिवार्य होगी
  • कार्य योजना की ऑनलाइन फिटिंग करनी होगी
  • विभिन्न योजना के लाभार्थियों की सूची कंप्यूटर में ऑनलाइन मेंटेन करनी होगी
  • ग्राम पंचायत में संचालित की जा रही सभी योजनाओं की जानकारी सभी पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जाएगी
  •  यदि कोई व्यक्ति किसी योजना के बारे में जानना चाहता है इंटरनेट के माध्यम से कोई कार्य करना चाहता है तो कंप्यूटर द्वारा उसकी मदद की जाएगी
  • सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं पेयजल यूजर चार्ज को इकट्ठा करना होगा
  •  पंचायत के सभी बैठकों में हिस्सा लेना होगा और ग्राम प्रधान के निर्देशानुसार कार्य करना होगा

ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती आरक्षण 

ग्राम पंचायत कंप्यूटर सहायक ऑपरेटर की भर्ती में आरक्षण की प्रक्रिया  पंचायत राज अधिनियम में दी गई व्यवस्था के अनुरूप ही रखी गई है | इसके अनुसार जिस ग्राम पंचायत में जिस भी श्रेणी के आरक्षण के प्रधान हैं उसी श्रेणी का या उसी कैटेगरी का ऑपरेटर नियुक्त किया जाएगा |

  •  यदि किसी ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान  पिछड़ी जाति (OBC)  का है तो वहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर पिछड़ी जाति का ही होगा 
  • यदि ग्राम प्रधान अनुसूचित जाति का है  या अनुसूचित जनजाति का है तो कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति अनु सूचित जाति के व्यक्ति या फिर अनुसूचित जनजाति की व्यक्ति की ही होगी
  • यदि कोई ग्राम पंचायत अनुसूचित जाति की महिला  के लिए आरक्षित है तो वहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति अनुसूचित जाति की महिला की होगी
  •  पिछड़ी जाति की महिला आरक्षण पर किस जाति की महिला होगी
  •  इसी प्रकार अनुसूचित जाति की महिला और  महिला प्रधान होने पर  महिला कंप्यूटर ऑपरेटर की  तैनाती की जाएगी

नोटयदि कोई व्यक्ति ग्राम प्रधान, उप ग्राम प्रधान,  क्षेत्र पंचायत सदस्य ,  ग्राम पंचायत सदस्य  अथवा ग्राम विकास अधिकारी सचिव का संबंधी है तो उसकी नियुक्ति नहीं की जाएगी | 

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती की पात्रता 

  • आवेदक ग्राम पंचायत का स्थान निवासी होना चाहिए
  •  आवेदक की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए आरक्षण की दशा में 5 वर्ष की छूट जाएगी
  • आवेदक की न्यूनतम अर्हता योग्यता  इंटरमीडिएट है 

up gram sachivalaya bharti 2021 Document 

  •  शैक्षिक प्रमाण पत्र
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  आधार कार्ड की छाया प्रति
  •  मोबाइल नंबर
  •  पासपोर्ट साइज फोटो

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती आवेदन प्रक्रिया

  •  सबसे पहले ग्राम पंचायत सहायक भर्ती आवेदन फार्म प्राप्त कर लें जो आपका ग्राम प्रधान या विकास खंड कार्यालय से मिल जाएगा
  •  अब फार्म को पूरी तरह से भर ले जैसे अपना नाम पिता का नाम ग्राम पंचायत का नाम जन्मतिथि जाति
  • अपना पता योग्यता से संबंधित  सभी कामों को अच्छी तरह से भर ले
  •  पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए साथ में सभी दस्तावेज की छाया प्रति संलग्न करें
  •  विकास खंड कार्यालय में जमा कर दें

 ध्यान दें – कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया मेरिट आधारित है जिस व्यक्ति की मेरिट सबसे ज्यादा होगी कंप्यूटर ऑपरेटर में नियुक्ति उसी की होगी अगर वह व्यक्ति इच्छुक नहीं है तो  दूसरे नंबर पर आने वाले व्यक्ति की नियुक्ति होगी 

Gram Panchayat Sachivalay computer operator चयन प्रक्रिया 

  • ग्राम पंचायतों द्वारा प्राप्त आवेदन विकास खंड कार्यालय पर जमा किए जाएंगे 
  • प्राप्त सभी  आवेदन ग्राम पंचायत में नियुक्त प्रशासनिक समिति  को भेजे जाएंगे
  •  ग्राम पंचायत समिति हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगी
  •  इस लिस्ट में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को पहले नंबर पर रखा जाएगा
  •  घटते हुए क्रम आवेदन करने वाले व्यक्तियों का नाम अंकित किया जाएगा
  •  समिति सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का नाम कार्रवाई के लिए भेजेगी
  •  इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एवं पंचायत राज अधिकारी होंगे इस अभ्यर्थी का योगिता की जांच करेंगे और समिति द्वारा पंचायत ऑपरेटर की नियुक्ति की संस्तुति कर दी जाएगी

मानदेय 

ग्राम पंचायत भर्ती 2021 up में कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति संविदा आधारित है जो  1 वर्ष के लिए होगी |  इस दौरान उस को प्रतिमाह ₹6000 का भुगतान किया जाएगा |  ग्राम पंचायत को प्राप्त होने वाले वित्त आयोग  की धनराशि,  ग्राम निधि की धनराशि  या अन्य योजना से मिलने वाले  धनराशि से  प्रशासनिक मद में  ऑपरेटर के मानदेय का भुगतान होगा |

ग्राम पंचायत भर्ती 2021 ऑनलाइन फॉर्म up 

यदि आप  ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर  की सभी योग्यता रखते हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को डाउनलोड करके आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं 

ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 notifications

ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर 2021 से संबंधित नोटिफिकेशन  मैं इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी को विस्तारपूर्वक समझाया गया है |  आवेदन करने से पहले आप एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे | 

ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 notifications  डाउनलोड करें 

 दोस्तों आशा करता हूं कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 up के बारे में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी और आप इस  योजना का लाभ भी आसानी से ले सकते हैं |  यदि फिर भी आपको कोई समस्या है तो  अपने ग्राम पंचायत कार्यालय आप ग्राम प्रधान संपर्क करें | यदि आपको कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेंट जरूर करें

Leave a Comment