विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें : जिन लाभार्थियों का नाम विधवा पेंशन लिस्ट में होता है vidhawa pension उन्हें ही मिलती है , तो सबसे पहले लिस्ट में अपना नाम देख कर यह सुनिश्चित हो जाये की आप का नाम up vidhawa pension list में है |
यदि आप ने हाल ही में विधवा पेंशन UP के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो विधवा पेंशन की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए निचे बताये गए चरणों को अपनाए |
विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
सबसे पहले विधवा पेंशन up की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये ऑफिसियल पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें विधवा पेंशन
- निराश्रित महिला पेंशन पर क्लिक करें
जैसे ही आप होमपेज पर जायेंगे आपको विधवा पेंशन के लिए निराश्रित महिला पेंशन टैब पर क्लिक करना होगा
- पेंशनर सूची पर जाएँ
फिर निचे आपको पेंशनर सूची की सारणी दिखेगा जिसमें पिछले वर्षो का भी पेंशनर सूची के साथ वर्तमान वर्ष का लिंक मिलेगा
- पेंशनर सूची (2023 – 24) पर क्लिक करें
आप पेंशनर सूची (2023-24) पर क्लिक करें , आप चाहे तो पिछले साल का विवरण भी निचे दी गयी लिंक से देख सकते हैं
- अपना जिला चुनें
अब आपके सामने जनपद वार विधवा पेंशन का पूरा विवरण खुलेगा जिसमें आप अपने जिले को चुने
- ब्लॉक या निकाय चुनें
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो अपना ब्लॉक चुने और यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो अपने निकाय को चुने
- ग्राम पंचायत / वार्ड चुने
अपने ग्राम पंचायत को चुने यदि ग्रामीण क्षेत्र से हैं या फिर अपने निकाय को चुने यदि शहरी क्षेत्र से हैं
- पेंशन लिस्ट देखें
अंत में आपके सामने ग्राम पंचायत / वार्ड का नाम , कुल पेंशनर , जारी धनराशि आदि का विवरण दिखेगा , आप कुल पेंशनर पर क्लिक करके पेंशन की लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं |
इस प्रकार आप विधवा पेंशन लिस्ट 2023 24 में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं , आशा करता हु मेरे द्वारा दि गई जानकारी से आप को विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें के बारे पूरी जानकारी मिल गई होगी और आप को कोई दिक्कत नहीं होगी |
विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें FAQ
उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशन कितना मिलता है?
विधवा पेंशन के रूप में सरकार द्वारा 1000 रु० प्रति महीने मिलते हैं
उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशन कब आएगी?
प्रत्येक तिमाही के बाद vidhawa pension की धनराशि लाभार्थी के खाते में भेज दी जाती है
2023 में विधवा पेंशन कितनी आएगी?
2023 में विधवा पेंशन प्रति महीने 1000 रु० मिलेंगे जो पहले 500 रु० थी
विधवा पेंशन के लिए आय कितनी होनी चाहिए?
विधवा पेंशन का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रु० से अधिक नही होनी चाहिए
विधवा पेंशन कितना हुआ है?
विधवा पेंशन 500 रु० से बढ़कर अब 1000 रु० प्रति महीने हो गया है
इसे देखें
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन 2023
श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023 : labor card list up
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश 2023 में आवेदन कैसे करें?