कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश 2024 : कुसुम सोलर पंप योजना उत्तर प्रदेश

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश : देश में बहुत से किसानों की फसल आज भी बिना सिंचाई के बर्बाद हो जाती है या फिर पानी की व्यवस्था ना होने के कारण किसानों के खेतों में बुवाई नहीं हो पाती है । जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना up की शुरुआत उत्तर प्रदेश की सरकार ने की है ।

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश
solar pump scheme

Mukhyamantri Solar Pump Yojana में  किसानों को  सरकार द्वारा सोलर पंप लगाने पर अनुदान देने की शुरुआत की गई है । जो किसान भाई अपना सोलर पंप लगाना चाहते हैं वह UP Solar Pump Yojana आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं । इस योजना की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Contents hide

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना क्या है?

दुर्गम क्षेत्रों एवं बिजली कटौती की समस्या से परेशान किसानों के लिए मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना बहुत ही लाभकारी योजना है इसमें किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले समर्सिबल 5 एचपी तक का समर्सिबल  लगाने के लिए अनुदान योजना की शुरुआत की गई है ।

 up  सोलर योजना  को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लांच किया गया है जिसमें किसानों को आवेदन करने के पश्चात जैसे ही उनके द्वारा अनुमानित लागत को बैंक ड्राफ्ट के जरिए जमा किया जाता है सरकार द्वारा पात्रता की जांच के बाद  चयनित कंपनी के द्वारा किसानों के यहां सोलर पंप का इंस्टॉलेशन कर दिया जाता है ।

इस योजना में मिलने वाली सब्सिडी सोलर पंप का प्रकार एवं क्षमता की जानकारी नीचे दी गई है ।

कुसुम सोलर पंप योजना उत्तर प्रदेश में कितनी सब्सिडी राशि दी जाएगी?

सोलर पंप सब्सिडी योजना उत्तर प्रदेश में आपको कितनी सब्सिडी मिल सकती है –

सोलर पंप के प्रकारकुल लागतकुल अनुदानआवेदक द्वारा देय
2 HP DC surface1236057416349442
2 HP AC surface1236037416249441
3 HP DC submersible16937010162267748
3 HP AC submersible1655589933566223
5 HP AC submersible23691214214894764

Mukhyamantri Solar Pump Yojana Uttar Pradesh Highlights 

योजना का नाममुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
शुभारंभ14 मार्च 2016
लाभार्थीकिसान
सोलर की अधिकतम क्षमता5 एचपी 
अधिकतम सब्सिडी142148 रुपए 
ऑफिशियल साइटक्लिक करें

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश का उद्देश्य

Mukhyamantri solar pump scheme  का उद्देश्य अनुदान देकर किसानों को  से लगाने में मदद करना जिससे उनकी सिंचाई की समस्या का समाधान हो सके | किसानों की सबसे बड़ी समस्या  फसलों की सिंचाई हैं  यदि समय से बिजली नहीं मिलती है या फिर जहां बिजली की उपलब्धता नहीं है ऐसे क्षेत्रों के लिए सोलर पंप योजना बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी |

एक  पंप स्थापित होने से इसका लाभ आसपास के कई किसानों को मिलेगा  फसलों का उत्पादन बढ़ जाएगा इस प्रकार उनकी   इनकम में भी  वृद्धि  होगी | इस योजना को “पहले आओ पहले पाओ” के सिद्धांत पर लागू किया गया है |

बैंक सखी ऑनलाइन फॉर्म 2021:ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

UP सोलर पंप योजना के लाभ 

  •  सोलर पंप लग जाने से किसानों की  सिंचाई की समस्या समाप्त हो जाएगी
  •  किसानों को मुफ्त सिंचाई का लाभ मिलेगा
  • एक स्थान पर सोलर पंप लग जाने से उसके आसपास के कई किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा
  • सिंचाई की समुचित व्यवस्था हो जाएगी जिससे किसानों को फसल पैदावार बढ़ जाएगी
  • इसके अलावा किसानों  को सस्ते दर पर एलईडी बल्ब  सीलिंग फैन तथा एयर कंडीशन भी उपलब्ध कराए जाएंगे 
  • किसान की आय में वृद्धि होगी 

UP सोलर पंप योजना  की विशेषताएं 

  • कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश में किसानों को 2 हॉर्स पावर तथा 3 हॉर्स पावर के पंप लगाने पर अधिकतम 70% की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी 
  • कोई किसान 5 एचपी का सोलर पंप लगाना चाहता है तो इस दशा में उसे अधिकतम 40% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी
  • सोलर पंप योजना में सरकारी एजेंसियों द्वारा बोरिंग भी कराई जाएगी
  • सोलर पंप के साथ-साथ किसानों को स्मार्ट किट भी दिया जाएगा
  •  स्मार्ट किट की सहायता से सोलर पंप को मोबाइल से चालू और बंद किया जा सकता है
  • सोलर पंप के रखरखाव का पूरा खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा

UP Solar Pump Yojana के अंतर्गत सब्सिडी कौन से पंप पर मिलेगी 

UP सोलर पंप कृषि कनेक्शन योजना कृषि कनेक्शन योजना में 2 HP AC/DC surface , 3 HP AC/DC submersible, 5 HP AC submersible के सोलर पंप तक पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है | 

  • 2hp  एवं 3hp के सोलर पंप पर 75% की सब्सिडी  सरकार द्वारा प्रदान की जाती है
  •  5 एचपी सोलर पंप पर किसान भाइयों को 50%  का अनुदान सोलर  पंप सबमर्सिबल लगाने पर  मिल सकता है |

3 एचपी सोलर पंप की कीमत कितनी है?

 3 एचपी का सोलर पंप दो प्रकार का होता है –  

  •  3 एचपी डीसी समर्सिबल जिसकी निर्धारित कीमत ₹169370 है जिस पर सरकार द्वारा ₹101622 का सब्सिडी प्रदान किया जाता है और किसान द्वारा ₹67748 का अनुदान किया जाता है | 
  • 3 एचपी का ए0सी0 समर्सिबल जिसकी निर्धारित कीमत  ₹165558 और सरकार द्वारा  ₹99935 का  अनुदान दिया जाता है  और इसमें किसान का अंशदान  ₹66230 का होता है |

5 एचपी सोलर पंप की कीमत क्या है?

5 एचपी सोलर पंप की कीमत ₹236912 निर्धारित की गई है जिसमें  ₹142148 सरकार द्वारा अनुदान के रूप में कृषि कनेक्शन के लाभार्थी को दिया जाता है  और लाभार्थी किसान का अंशदान ₹94764 का होता है | 

यूपी सोलर पंप योजना की पात्रता एवं शर्तें

सोलर पंप कृषि कनेक्शन लेने के लिए सरकार ने निम्न पात्रता  एवं शर्तें   निर्धारित किया है – 

  • मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना up का लाभ लेने के लिए  किसान का http://upagripardarshi.gov.in/ पंजीकृत होना अनिवार्य है |
  • जिले में  निर्धारित लक्ष्य तक ही किसानों का चयन किया जाएगा
  •  “पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ वाले सोलर पंप पाओ “ के सिद्धांत पर ही योजना का लाभ दिया जाएगा
  • पात्रता का सत्यापन होने के बाद निर्धारित कंपनी द्वारा सोलर पंप आप को उपलब्ध कराया जाएगा

UP सोलर पंप कृषि कनेक्शन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश में आवेदन के साथ खतौनी की नकल
  •  खसरा की नकल
  •  आधार कार्ड की छाया प्रति
  • आवेदक किसान का निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  •  निर्धारित  धनराशि का बैंक ड्राफ्ट

यूपी सोलर पंप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सोलर पंप कृषि कनेक्शन का  अनुदान पाने के लिए  निम्न चरण अपनाएं

  • सर्वप्रथम अपने तहसील से अपने खतौनी की प्रमाणित नकल प्राप्त करें
  •  अपने सभी दस्तावेजों के साथ अपने जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय में  जाएं
  • उप कृषि निदेशक को बैंक ड्राफ्ट सहित अपने सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रपत्र को भर कर जमा करें
  •  यहां यह ध्यान दें कि अपना फॉर्म जमा करते हुए बैंक ड्राफ्ट की रसीद अवश्य लें
  • कृषि निदेशक आपसे बैनक्रॉफ्ट के साथ प्राप्त प्रपत्र को 1 सप्ताह के अंदर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर देगा
  •  फिर आप का सत्यापन 1 सप्ताह के अंदर कर लिया जाएगा और पात्र होने की दशा में  निर्धारित फार्म को  सूची उपलब्ध की करा दी जाएगी
  •  इस प्रकार निर्धारित कंपनी द्वारा आपके बताए गए लोकेशन पर सोलर पंप कांस्टेलेशन कर दिया जाएगा 

दोस्तों , कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश  के बारे में क्या पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा ।  अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो  जल्द ही आवेदन करें इस योजना का लाभ उठाएं ।

 यदि आपको किसी और योजना के बारे में जानना हो तो हमारी वेबसाइट  देखते रहे अगर आपको कोई शिकायत करें ।

ऑफिशियल साइटhttp://upagripardarshi.gov.in/
सोलर पंप योजना पीडीएफक्लिक करें
होम पेजhttps://graminyojana.com/

कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन FAQ

सोलर पंप लगवाने के लिए क्या करें?

यदि आप सोलर पंप लगाना चाहते हैं तो बैंक ड्राफ्ट के साथ अपने जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय में संपर्क करें ।

सोलर पंप कितनी गहराई से पानी उठा सकता है

सोलर पंप अधिकतम 500 फीट गहराई तक पानी को  आसानी से उठा सकता है

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना कब शुरू हुई

उत्तर प्रदेश में सोलर पंप योजना की शुरुआत 14 मार्च 2016 को मुख्यमंत्री  आदित्यनाथ योगी द्वारा की गई

सौर ऊर्जा का फार्म कैसे भरा जाता है

सौर ऊर्जा से संचालित पंप का फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अब भर सकते हैं।

पारिवारिक लाभ लिस्ट सूची

यूपी के 75 जिलों के नाम हिंदी में

विवाह पंजीयन हेतु आवेदन पत्र कैसे भरे

विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें

Leave a Comment