UP Family ID Registration Form Online : नमस्कार दोस्तों मैं सौरभ यादव और मैं आप लोंगों का अपने इस लेख में बहुत बहुत स्वागत करता हूँ और मैं उम्मींद करता हूँ कि आप लोग शकुशल से होंगे दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश में परिवार आईडी के उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, इससे मिलाने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे है I तो यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप भी UP Family ID बनवाना चाहते और इसके लाभ को लेना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसका लाभ उठायें I
उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिकों को अपने परिवार का रजिस्ट्रशन करना अब अनिवार्य कर दिया गया जिससे उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश के सभी परिवार के लिए एक खास ID बनवाने के लिए एक सरकारी पोर्टल लांच कर दिया गया है जिस पोर्टल के माध्यम से सभी नागरिक अपनी परिवार के लिए एक परिवार एक आईडी बनवा सकते है I
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए परिवार ID योजना लागु कर रही है परिवार UP Family ID के तहत राज्य के सभी परिवारों को एक विशिष्ट पहचान ID प्रदान करेगी जिस ID में परिवार की सारी डिटेल्स रहेगी जिस ID का उपयोग राज्य के सभी परिवार को लाभ के सक्रीय वितरण को सुनिश्चित करने किया जायेगा I
उत्तर प्रदेश की फैमिली आईडी क्या है?
उत्तर प्रदेश परिवार UP Family ID योजना के अंतर्गत किसी भी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचने के लिए सरकार ने पात्र परिवारों को देने के लिए परिवार एक आईडी यानि परिवार आईडी कार्ड बनाया जायेगा I
एक परिवार एक पहचान योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद हमें 12 अंकों का विशिस्ट परिवार संख्या प्राप्त होगा I जो हमारे परिवार का एक पहचान मिलेगा I
जिसके द्वारा सरकार द्वारा डेटाबेस तैयार करके सभी सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है I वर्तमान समय में राज्य में लगभग 3.6 करोड़ परिवारों को और लगभग 15 करोड़ आधार आधारित राशनकार्ड धारकों को इस योजना के माध्यम से लाभ दिया जायेगा
इस ID के अनुसार राशन कार्ड नंबर ही परिवार ID होगा वो लोग अपनी ID पोर्टल के माध्यम से अपने परिवार ID की जाँच कर सकते हैं I और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है इस पोर्टल के माध्यम से वे स्वयं को और अपने परिवार सदस्यों को जोड़ सकते हैं I
Ek Parivar Ek Pahchan : UP Family ID Registration Form Online
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
योजना का नाम | UP Family ID एक परिवार एक पहचान योजना |
किसने शुरू किया | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
योजना का उद्देश्य | रोजगार देना और सरकारी योजनाओं का लाभ देना |
आवेदन की प्रक्रिया | पूरी तरीके से ऑनलाइन |
योजना के आधिकारिक वेबसाइट | https://familyid.up.gov.in/portal/index.html |
Uttar Pradesh Family ID का उद्देश्य
प्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Uttar Pradesh Family ID एक परिवार एक पहचान के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करने के लिए ID प्रदान करना है I ताकि राज्य के सभी नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके I
इस ID के माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों का डाटा तैयार करके उसी डेटाबेस के आधार पर परिवार के सभी सदस्यों को रोजगार तथा सरकारी योजनाओं का लाभ और उससे सम्बंधित सुबिधाये दिया जायेगा I
UP Family ID एक एक पहचान योजना से मिलने वाली लाभ और सुविधायें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस ID से राज्य के सभी नागरिकों को इससे सम्बंधित लाभ निम्नलिखित स्टेप के माध्यम से जाना जा सकता है I फैमिली आईडी से क्या फायदा है ? इसके बारे में आइये जानते है I
- UP Family ID बनाने से राज्य के उन छात्रों को छात्रों को छात्रवृत्ति से सम्बंधित योजनों का लाभ मिलेगा जो अध्ययनरत है I
- इस ID के माध्यम से युवावों को रोजगार से सम्बंधित योजनाओं से जोड़ा जायेगा I
- इस ID के माध्यम से राज्य के विधवा, और बुजुर्गों को पेंशन का लाभ दिया जायेगा I
- UP Family ID माध्यम से कौशल विकाश से संबंधित योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है I
- UP Family ID से राज्य के नागरिक अपने बच्चों का आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आसानी बनवा सकते हैं I
- Uttar Pradesh Family ID से नागरिकों के नवजात शिशुओं का जन्म प्रमाण पत्र आसानी से बनवाया जा सकता है I
- इस ID से राज्य के किसानों को खाद और बीज तथा कृषि सम्बंधित उपकरणों पर सब्सिडी अनुदान की राशि भी आसानी से दी जा सकती है I
- एक परिवार एक पहचान योजना के तहत श्रमिकों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा सकता है I तथा सब्सिडी का लाभ भी दिया जायेगा I
तो हमने फैमिली आईडी से क्या फायदा है? इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे दिया है I
उत्तर प्रदेश परिवार आईडी के लिए पात्रता क्या है !
एक परिवार एक पहचान के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं फिर भी उनके पास निम्नलिखित पात्रता या योग्यता होनी चाहिए जो निम्नलिखित हैं I
- उत्तर प्रदेश परिवार ID उन्ही का बनेगा जो राज्य के मूल निवासी होंगे I
- उत्तर प्रदेश राज्य के सभी वर्ग के लोग Uttar Pradesh Family ID के इस योजना का लाभ ले सकते हैं I
- परिवार के सभी सदस्यों की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो वह UP Family ID में रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होगा I
- उत्तर प्रदेश के वे नागरिक जिनके पास राशन कार्ड है वे लोग परिवार ID के रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे I
- जिस परिवार के पास राशन कार्ड नहीं है वे लोग भी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र होंगे I
फैमिली आईडी बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
उत्तर प्रदेश परिवार आईडी के लिए आवेदक के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरुरी है तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए I
- Uttar Pradesh Family ID के लिए निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए जो प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया हो I
- इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र भी होना चाहिए जो प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया हो I
- माता पिता तथा परिवार के सभी सदस्यों का भी आधार कार्ड होना चाहिए I
- परिवार के मुखिया का मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, तथा पासपोर्ट आकार का फोटो ग्राफ होना चाहिए I
यूपी फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपको Uttar Pradesh Family ID बनवा लेना चाहिए इसके बहुत सारे लाभ हैं जो हमने ऊपर बताया है इस ID के रजिस्ट्रेशन की लिए आप ऑनलाइन माध्यम से निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है I
- सबसे पहले हमें Uttar Pradesh Family ID – एक परिवार एक पहचान की आधिकारिक वेबसाइट इसके लिए यहाँ क्लिक करें पर जाना होगा I
- इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की वेबसाइट खुलेगी I
- इस पेज पर दाहिने के साइड हरे बॉक्स में New Family Registration इसके लिए यहाँ क्लिक करें का ऑप्शन दिखेगा I
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Uttar Pradesh Family ID के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा I
- अब इस फार्म में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP वाले ऑप्शन पर क्लीक करना होगा I
- आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर पर OTP जायेगा OTP दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करें इसके बाद Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें I
- इस प्रकार से आप उत्तर प्रदेश के सरकारी पोर्टल पर UP फैमिली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं I
उत्तर प्रदेश की फैमिली आईडी कैसे चेक करें?
यदि आपने उत्तर प्रदेश के UP Family ID के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लिया है तो इसका Application Status निम्नलिखित तरीके से अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते है I
- सबसे पहले हमें UP Family ID – एक परिवार एक पहचान की आधिकारिक वेबसाइट इसके लिए यहाँ क्लिक करें पर जाना होगा I
- इसके बाद हमारे सामने UP Family ID – एक परिवार एक पहचान की वेबसाइट का होम पेज खुलेगा I
- होम पेज पर निचे की और Track Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- Track Application Status पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक दूसरा पेज खुलेगा उसमें एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अद्यतन स्थिति दिखाएँ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- उस पर हम जैसे ही हम क्लिक करेंगे हमारे सामने UP Family ID – एक परिवार एक पहचान के आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी I
- इस प्रकार हम अपने UP Family ID आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते हैं I
तो दोस्तों ये था हमारा आज का लेख जिसका नाम था UP Family ID – एक परिवार एक पहचान योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हमने उम्मीद है की ये लेख आपको लाभप्रद लगा होगा यही यह लेख अच्छा लगा है तो हमने कमेंट करके जरुर बताएं क्योकि आपके कमेंट से हमने Motivation मिलता है I
और यदि आप हमसे सोशल मिडिया के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमसे जुड़ सकते हैं I आप लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद !
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
---|---|
हमारे Facebook पेज से जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे Youtube चैनल से जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे Instagram Group ग्रुप से जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
UP Family Id FAQ
क्या यूपी में फैमिली आईडी अनिवार्य है?
नहीं , यह पूरी तरह से आपकी अपनी मर्जी पर निर्भर है
मैं अपने आयुष्मान कार्ड के लिए फैमिली आईडी कैसे बनाऊं?
इसके लिए आपको up family id registration form online करना होगा जो आप ऑफिसियल साईट से कर सकते हैं
मैं उत्तर प्रदेश में अपने परिवार की आईडी कैसे जान सकता हूं?
ऑफिसियल साईट पर जाकर अपने आधार कार्ड से लॉग इन करके जान सकते हैं
मैं अपनी पत्नी को अपने परिवार की आईडी में कैसे जोड़ूं?
आपके राशनकार्ड में जो भी नाम है स्वत: ही जुड़ जायेगा फिर भी आप ऑफिसियल साईट से कर सकते हैं
क्या हम ऑनलाइन आईडी कार्ड बना सकते हैं?
जी हाँ आप आसानी से https://familyid.up.gov.in/ जाकर बना सकते हैं
क्या हम फैमिली आईडी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं?
जी हाँ , आप कोई भी अपडेट https://familyid.up.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं
इसे पढ़ें
जानिए उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें ये है आसान तरीका
gram panchayat janam praman patra online apply | birth certificate registration online