uttar pradesh scholarship yojana, UP Scholarship 2023 | Scholarship.up.nic.in | Uttar Pradesh Scholarship Registration 2023 | UP Scholarship Last Date 2023 | उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2023
uttar pradesh scholarship yojana : हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे है आप लोग हम आज इस लेख में उत्तर प्रदेश के छात्रवृत्ति योजना 2023 के बारे में पुरी जानकारी शेयर करने जा रहे है तो यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है इस लेख को ध्यान से पढ़िए और इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठायें I
उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा युपी स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी गरीब परिवार के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार के ऐसे छात्र चाहे वो किसी भी समुदाय से सम्बन्ध रखते हों इस योजना का लाभ उठा सकते है सरकार द्वारा सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को अलग-अलग प्रदान की जाती है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम रजिस्ट्रेशन से लेकर पैसा आने तक की सारी जानकरी देने जा रहे है I
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2023 के बारे में संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल/योजना का नाम | Uttar Pradesh Scholarship Yojana 2023 |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के सभी समुदाय के छात्र/छात्राएं |
विभाग | उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग |
उद्देश्य | राज्य के छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://scholarship.up.gov.in/ |
OBC | Toll Free No. 18001805131 |
Minority | Toll Free No. 18001805229 |
General, SC , ST | 9621650064,9621650065 |
UTTAR PRADESH SCHOLARSHIP YOJANA का उद्देश्य
- Uttar Pradesh Scholarship Yojana से राज्य के सभी गरीब और जरुरत मंद छात्र छात्राओं को पढ़ने में मदद मिलेगा I
- पैसों की कमी के कारण राज्य का अब कोई भी छात्र या छात्रा पढ़ने से बंचित नहीं हो पायेगा I
- इस योजना में उन सभी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप मिलता है जो 10 वीं या 12 वीं में अच्छे अंक अर्जित किये है I
- इस योजना माध्यम से उत्तर प्रदेश का कोई भी बच्चा पढ़कर भविष्य में देश निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकता है इसके आलावा वह स्वयं का और अपने परिवार का जीवन स्टार में सुधर ला सकता है I
- इस योजना की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है इसका लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को कहीं भी आने जाने की जरुरत नहीं पड़ती है I
- उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना का लाभ तीन तरीके से छात्र/छात्राएं लाभ उठा सकते है यदि आप कक्षा 9 या 10 में पढ़ रहे हैं तो Prematric में आवेदन करेंगे, यदि आप कक्षा 11 या 12 में पढ़ रहें है तो Postmatric में आवेदन करेंगे और यदि आप स्नातक या कोई डिप्लोमा में पढाई कर रहे हैं तो Postmatric other than Intermediate वाले लिंक पर आवेदन करना होगा I
- इस योजना का लाभ राज्य के General, SC, ST (सामान्य जाति,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति ), OBC ( Other Back Word Class यानी पिछड़ी जाति ), तथा Minority (अल्पसंख्यक समुदाय ) सभी जाति के लोगों को दिया जाता है
UP Scholarship Yojana के लिए आवश्यक मापदंड
- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए I
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आप का स्कुल या कॉलेज में दाखिला होना चाहिए और आपकी पढाई जारी रहनी चाहिए I
- यदि आप General, SC, ST (सामान्य जाति,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति ), OBC ( Other Back Word Class यानी पिछड़ी जाति ), तथा Minority (अल्पसंख्यक समुदाय ) वर्ग से आते है और आप कक्षा 9 या 10 में पढ़ रहे है तो आपकी या आपके पिता की वार्षिक आय 100000 (एक लाख रुपये या उससे कम ) होने चाहिए I
- यदि आप OBC, GENERAL, MINORITY, ( पिछड़ी जाति, सामान्य, अल्पसंख्यक ) वर्ग से आते है और आप कक्षा 9 या 10 में पढ़ रहे है तो आपकी या आपके पिता की वार्षिक आय 200000 (दो लाख रुपये या उससे कम ) होने चाहिए I
- यदि आप SC, ST (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति) वर्ग से आते है और आप कक्षा 9 या 10 में पढ़ रहे है तो आपकी या आपके पिता की वार्षिक आय 250000 (दो लाख पचास हजार रुपये या उससे कम ) होने चाहिए I
UP Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आप के पास निन्मलिखित दस्तावेज होना जरुरी है नहीं तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे I
- आवेदक यदि कक्षा 9 या 10 में आवेदन कर रहा है तो कक्षा 8वीं या 9 वीं की मार्कशीट, यदि कक्षा 11 या 12 में आवेदन करते हैं तो कक्षा 10 वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट या 11 वीं की मार्कशीट तथा यदि आप स्नातक या डिप्लोमा में आवेदन करते है तो 10 वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना जरुरी है I
- आवेदक का खुद का पासपोर्ट आकर का फोटो होना चाहिए I
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए जिसमें जीवित मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए जिससे OTP Verify करने में परेशानी ना हो I
- आवेदक के पास खुद का बैंक Account डिटेल्स (पासबुक का फोटो कॉपी ) होना चाहिए और वह अकाउंट आधार से सीडेड होने चाहिए I
- आवेदक के पास खुद का आय प्रमाण पत्र (अपना या पिता का ), जाति प्रमाण पत्र, और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए I आय प्रमाण पत्र तीन वर्ष से पुराना नहीं होना चाहिए I
- आवेदक पास उस कॉलेज या स्कुल का फीस रसीद होना चाहिए जिसमे वर्तमान में अध्ययनरत है I
यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना है जो निम्न बिंदुओं को फॉलो कर सकते है I
- Step 1 – आवेदक को सबसे पहले उत्तर प्रदेश स्कालरशिप पोर्टल पर जाना होगा I
- Step 2 – छात्रवृत्ति पोर्टल पर आने के बाद Menu Bar में Student नाम से एक लिंक दिखाई देखा I
- Step 3 – Student वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद निचे तीन ऑप्शन (Registration, Fresh Login तथा Renewal Login ) दिखेगा जिसमें Registration वाले ऑप्शन क्लीक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है I
- Step 4 – इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार अपने क्लास अनुसार उस लिंक पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं I
- Step 5 – रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा आप उस रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने Date Of Birth डालकर लॉगिंग कर लें और अपना आवेदन Complete करें I
UP Scholarship 2023 Login कैसे करें
छात्रवृति में रजिस्ट्रेशन होने के बाद करना पड़ता है इसके लिए आप निम्लिखित Staps फ़ॉलो कर सकते है I
- Step 1 – सबसे पहले आपको छात्रवृत्ति के आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा I
- Step 2 – वेबसाइट पर आने के बाद Student Menu में Fresh Login पर अपने श्रेणी के अनुसार क्लिक करेंगे और अपना Details भरना भरेंगे
- Step 3 – इसके बाद आपका अपना लॉगिन डैशबोर्ड खुल जायेगा और यहाँ से आप अपना Other Details भरकर Submit कर सकते हैं
UP Scholarship Status 2023 Direct Link- यूपी छात्रवृत्ति आवेदन स्थिति देखें
- Step 1 – सबसे पहले आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- Step 2 – छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली होम पेज पर जाने बाद आपको Status का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- Step 3 – स्टेटस वाले ऑप्शन पर जाने के बाद Application Status 2022-23 पर क्लिक करना होगा I
- Step 4 – Application Status 2022-23 पर क्लिक बाद एक दूसरा पेज खुलेगा उसमें आपका Registration Number और जन्म तिथि डालकर अपना Status देख सकते है ।
यूपी छात्रवृत्ति योजना के महत्वपूर्ण प्रश्न
(updated) ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें 2023
RTE UP Admission 2023-24 Online
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश ONLINE 2023
कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? kanya sumngala yojna 2023